राजस्थान

rajasthan

सचिन पायलट का भजनलाल सरकार पर निशाना, राज्यपाल के भाषण पर कही ये बात

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:51 PM IST

उदयपुर पहुंचे सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. पायलट ने कहा कि राज्यपाल के भाषण से ऐसा लगा कि सारा का सारा भाषण सिर्फ कांग्रेस पर आरोप लगाने का था.

पायलट का भजनलाल सरकार पर निशाना
पायलट का भजनलाल सरकार पर निशाना

सचिन पायलट का भजनलाल सरकार पर निशाना

उदयपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा .पायलट ने कहा कि सरकार को बने एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक जनता को महसूस नहीं हो रहा कि सरकार चल रही है.

राज्यपाल के अभिभाषण में कांग्रेस पर आरोप : पायलट ने कहा कि जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है, लेकिन उसके बावजूद अभी भी ऐसा लगता है कि भाजपा चुनावी मोड में है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा जिस तरह से पूर्ववर्ती सरकार के बारे में कहा गया, वो गलत है. पायलट ने कहा कि राज्यपाल को जो सरकार लिखकर देती है, उसे ही उन्हें सदन के भीतर बोलना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें-राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने में पहुंचे सचिन पायलट, कहा- नौकरियां छीन रही है सरकार

सरकार पर साधा निशाना :पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 5000 बच्चों की नौकरी इसलिए छीन ली, क्योंकि उस योजना का नाम राजीव गांधी से जुड़ा हुआ था. "मुझे नहीं लगता कि जिस तरह भाजपा सरकार ने जो वादे किए हैं, वह पूरा कर पाएगी. केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल पूरे हो गए, लेकिन अभी तक 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा अधूरा है." उन्होंने कहा कि INDI एलायंस आने वाले समय में देश में अच्छा प्रदर्शन करेगा.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details