रायपुर:प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर पहुंचते ही बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले करने शुरु कर दिए हैं. पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया गया. चुनाव के वक्त पार्टी कैसे चुनाव लड़ेगी. सचिन ने कहा कि खाते तो बीजेपी के फ्रीज किए जाने चाहिए थे.
भगवा पार्टी ने किया घोटाला:सचिन पायलट ने कहा कि भगवा पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया. चंदे के नाम पर करोड़ों की धन राशि हासिल की. पायलट ने कहा कि दिल्ली में हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने इस बात की चर्चा मीडिया से बातचीत में भी की. विपक्ष को खत्म करने की कोशिश लगातार सत्ता पक्ष की ओर से की जा रही है.
कांग्रेस को आर्थिक रुप से कमजोर करने की साजिश: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले साजिश के तहत कमजोर किया जा रहा है. पहले ईडी और आईटी के जरिए डराया गया. अब हमें आर्थिक रुप से कमजोर करने की साजिश चल रही है. कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना कांग्रेस के पैसों को सीज करना गलत है. विपक्ष के साथ ये भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. संविधान की मर्यादा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.