टोंक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. बरौनी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अपने दौरे के दौरान पायलट ने बरौनी, पराना, मंडावरा हथौना, भांची, सोरन, और बम्बोर सहित आधा दर्जन गांवों में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया और जनता से संवाद किया. इस दौरान पायलट ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
संभल-अजमेर विवाद पर साधा निशाना :बरौनी में पायलट ने संभल और अजमेर दरगाह पर जारी विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि1991 में धार्मिक स्थलों की यथास्थिति बनाए रखने का कानूनबना था, लेकिन जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की खुदाई जैसे कामों को बढ़ावा दिया जा रहा है. पायलट ने कहा, "सरकार केवल मंदिर-मस्जिद की खुदाई जैसे काम करवा रही है. कुछ ताकतें जानबूझकर इस तरह के मुद्दों को गर्म रखना चाहती हैं."
पायलट ने संभल-अजमेर विवाद पर साधा निशाना (ETV Bharat Tonk) इसे भी पढ़ें-समरावता कांड की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी जरूरी, अधिकारी जांच करेगा तो कुछ सामने नहीं आएगा- पायलट
कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया :प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों में कांग्रेस की हार पर पायलट ने कहा, "यह सही है कि प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी, लेकिन यह केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं हो सकती."
एसआई भर्ती विवाद और किरोड़ी मीणा पर टिप्पणी :एसआई भर्ती रद्द के मुद्दे पर किरोड़ी लाल मीणा के बयान का समर्थन करते हुए पायलट ने कहा कि सरकार को जनता की आवाज सुननी चाहिए. समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग करते हुए पायलट ने कहा, "सरकार द्वारा लोगों के घरों में घुसकर कार्रवाई करना गलत है."
बीजेपी और केंद्र पर हमला :बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल की टिप्पणी पर पायलट ने कहा, "मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, लेकिन जब भी उनसे मिलूंगा, पूछूंगा कि वह मुझसे इतना प्रेम क्यों करते हैं." साथ ही उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए. ईआरसीपी परियोजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी शिलान्यास करने आ रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पानी का बंटवारा कैसे होगा."
पंचायत राज और निकाय चुनावों की तैयारियां :पंचायत राज और निकाय चुनावों की घोषणा भले ही अभी न हुई हो, लेकिन सचिन पायलट के दौरे में इनकी आहट साफ दिखी. टिकट के दावेदारों ने पायलट के स्वागत और उपस्थिति दर्ज कराने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनके दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.