राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार कंफ्यूज : पायलट बोले- मंत्री कहते हैं SI भर्ती रद्द करवाएंगे, सरकार कहती है नहीं कर सकते - SI RECRUITMENT

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने राजस्थान एसआई भर्ती के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. पायलट ने कहा- भजनलाल सरकार कंफ्यूज है.

Sachin Pilot
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

जयपुर: एसआई भर्ती के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को अपने जयपुर आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज्ड है. मंत्री बोलते हैं कि वे भर्ती रद्द करवाएंगे. सरकार बोलती है कि भर्ती रद्द नहीं कर सकते हैं. सरकार में जो गतिरोध चल रहा है, उसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

सचिन पायलट ने आगे कहा कि एक स्पष्ट नीति होनी चाहिए. स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए. एसआई भर्ती को लटकाते हुए सरकार को इतने महीने हो गए. पता ही नहीं चल रहा है कि सरकार चाहती क्या है. एसआई भर्ती की बात हो या बाकि मुद्दों की. अनिश्चितता और अनिर्णय की जो स्थिति है. उससे जनता में भी कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV Bharat Jaipur)

भगवान भरोसे चल रही सरकार : उन्होंने कहा कि सरकार में इतने सारे पावर सेंटर बन चुके हैं कि मंत्री कुछ बोलते हैं. सरकार कुछ बोलती है. इन सबके बीच जनता पिस रही है. एक तरह से मजाक बना हुआ है. कोई भी योजना धरातल पर उतर नहीं पा रही है. यह सरकार की विफलता है. जिन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़े थे. सरकार को उन्हें पूरा करना चाहिए. लगता है कि निर्देश दिल्ली से आते हैं और अफसरशाही हावी है. सत्ता पक्ष के विधायक भी अपने आप को असहाय महसूस करते हैं. सरकार बिलकुल भगवान भरोसे चल रही है.

जिले खत्म करने पर सदन में मांगेंगे जवाब : सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को अब एक साल हो गया है. जो निर्णय सरकार ने लिए हैं, उनसे जनता में काफी आक्रोश है. जिलों को निरस्त किया गया है. उससे भी जनता में आक्रोश है. हम जो अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल चुके हैं, उनकी समीक्षा कर रहे हैं. सरकार को तो और स्कूल खोलने चाहिए. आप स्कूल की संख्या कम करना चाहते हैं. कई स्कूल ऐसे हैं, जहां कोई नामांकन ही नहीं है. इन सब बातों को लेकर सरकार को जवाब देना पड़ेगा. विधानसभा सत्र में इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को हम कठघरे में खड़ा करेंगे और जवाब मांगेंगे.

सरकार को सदन में देना पड़ेगा जवाब : पायलट ने कहा- हम चाहेंगे कि सदन चले और सरकार सदन में जवाब पेश करे. जनता से जुड़ी समस्याएं और मुद्दों को हम मजबूती के साथ उठाएंगे. सरकार ने सालभर में ऐसा कोई काम नहीं किया. सिर्फ भाषण दिए हैं और घोषणाएं की हैं. इवेंट किए हैं. खासतौर पर कानून-व्यवस्था, किसान की फसल खरीद, यूरिया की सप्लाई जैसे मुद्दों को लेकर हम मजबूती से उठाएंगे. एक साल में जनता के बीच जो अविश्वास पैदा हुआ है. हम सदन में सरकार से उस पर जवाब मांगेंगे.

नए ऑफिस से होगा पार्टी का संचालन : उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद हम दिल्ली में पार्टी के ऑफिस को शिफ्ट कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी उसका उद्घाटन करेंगे. वहां से एक नई शुरुआत होगी. नए मुख्यालय से पार्टी का संचालन होगा. जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 2025 का साल संगठन को ताकत देने का साल है. मेहनत कर हमारे ढांचे को मजबूत बनाने का यह साल है. हम पूरी ताकत के साथ इस काम में जुट जाएंगे.

पढ़ें :एसआई भर्ती पर फिर बोले किरोड़ी, 'भर्ती रद्द होनी चाहिए, लेकिन क्यों नहीं हो रही, सरकार के मुखिया से पूछो' - KIRODI ON SI BHARTI CANCELLATION

निकाय और पंचायत चुनाव समय पर नहीं हो रहे : उन्होंने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति में चुनाव होने थे. वो समय पर नहीं हो पा रहे हैं. शहरी निकायों के चुनाव को भी आगे बढ़ाया जा रहा है. कभी परिसीमन के नाम पर तो कभी संख्या के नाम पर और कभी जनगणना के नाम पर लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है. वो कब कारगर होगा पता नहीं. आज मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के बड़े मुद्दे हैं, लेकिन सरकार का काम रोज नए जुमले देने का है. परिसीमन को लेकर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. जो जनप्रतिनिधि चुनकर जाते हैं, उनका कार्यकाल खत्म हो गया. अधिकारियों को बिठाया जाता है तो जनता की आवाज नहीं पहुंच पाती है.

बिधूड़ी के बयान पर जनता देगी जवाब : प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पायलट ने कहा कि आश्चर्य इस बात का है कि इस बयान का खंडन या उससे दूरी बनाने का काम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नहीं किया, जो उन्हें करना चाहिए. इससे बुरी बात क्या हो सकती है. राजनीती किस स्तर पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि पूरी भाजपा उस मानसिकता को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने महिलाओं का निरादर किया है और सम्मान को ठेस पहुंचाई है. उसका जवाब जनता देगी.

पायलट की फोटो वाली पतंग लाए समर्थक : सचिन पायलट ने गुरुवार को जयपुर स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मौके पर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर नए साल की बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान कई समर्थक सचिन पायलट की फोटो वाली पतंग लेकर पहुंचे और सचिन पायलट का इन पतंगों पर ऑटोग्राफ लिया. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए समर्थकों ने स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details