जयपुर : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस महासचिव व वायनाड सांसद प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर अब सियासी तल्खी बढ़ती नजर आ रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रमेश बिधूड़ी के इस बयान के बहाने भाजपा की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की शब्दावली से पार्टी की महिला विरोधी सोच उजागर होती है.
असली मानसिकता दिखा रहे भाजपा नेता : सचिन पायलट ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं. कांग्रेस सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की.