राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर भड़के पायलट, कहा- नेताओं के शब्दों से झलकती है भाजपा की महिला विरोधी सोच - SACHIN PILOT

सांसद प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने बोला हमला.

objectionable statement on Priyanka
रमेश बिधूड़ी के बयान पर पायलट का हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 7:42 PM IST

जयपुर : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस महासचिव व वायनाड सांसद प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर अब सियासी तल्खी बढ़ती नजर आ रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रमेश बिधूड़ी के इस बयान के बहाने भाजपा की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की शब्दावली से पार्टी की महिला विरोधी सोच उजागर होती है.

असली मानसिकता दिखा रहे भाजपा नेता : सचिन पायलट ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं. कांग्रेस सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की.

इसे भी पढ़ें -रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ दिए विवादित बयान पर मांगी माफी, बोले- 'अपमान करना मकसद नहीं' - CONGRESS SLAMS RAMESH BIDHURI

पार्टी नेताओं को पढ़ाए महिला सम्मान का पाठ :कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की महिला विरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details