जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और सदन में पांच दिन से गतिरोध जारी है. इस गतिरोध को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खुद नहीं चाहती कि सदन चले, ताकि उनसे सवाल नहीं पूछे जाएं.
उन्होंने कहा कि देश के महापुरुषों को अपमानित कर भाजपा टकराव पैदा करना चाहती है. यह उनकी रणनीति का हिस्सा है. पायलट ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले और सरकार से सवाल पूछे जाएं, लेकिन सरकार ही नहीं चाहती कि सदन चले. इसलिए न तो इंदिरा गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जा रहा है और न ही सरकार के मंत्री इस पर खेद प्रकट कर रहे हैं.
जानबूझकर टकराव पैदा किया जा रहा : सचिन पायलट ने कहा कि सदन में जो कुछ बीते दिनों हुआ. उसे लेकर हमारी तरफ से खेद प्रकट किया गया, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से जान-बूझकर टकराव पैदा किया जा रहा है, ताकि जवाब देने से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संसद के भीतर बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित किया गया. राजस्थान की विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपमानित किया गया. जो लोग दुनिया में नहीं हैं, जिन्होंने देश के किए शहादत दी है, जो देश में बहुत बड़े नाम हैं, उन्हें अपमानित करके ये टकराव पैदा करना चाहते हैं. यह उनकी रणनीति का हिस्सा है.