सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (ETV Bharat Pic) कुल्लू: देश में लोकसभा चुनावों में भाजपा का 400 पार का नारा मात्र नारा बनकर रह जाएगा और भाजपा इस बार मात्र कुछ सीटों पर ही सीमित रह जाएगी. यह बात मनाली विधानसभा क्षेत्र के ब्यासर गांव पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कही.
मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत यहां पर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें सचिन पायलट विशेष रूप से मौजूद रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अब चुनाव के दौरान अपने बीते 10 साल के कार्यों का हिसाब देना चाहिए ना कि वह इतिहास की बातों को दोहरा कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करें.
आज इंडी गठबंधन के नेताओं को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है. 4 जून को पूरी स्थिति साफ हो जाएगी. सचिन पायलट ने कहा कि आज फिर से देश में जगह-जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेता लोगों को हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों पर उलझा रहे हैं. बीते 10 सालों में क्या विकास कार्य हुआ. इसको लेकर बीजेपी कोई जानकारी नहीं दे पा रही. देश की जनता ने भाजपा को विकास के लिए चुना था लेकिन भाजपा के नेता विकास करना तो दूर बल्कि बिना कारण के मुद्दों में जनता को भ्रमित करते रहे हैं.
वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र के मुद्दों पर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रत्याशी को यहां से उतारा है. उसे यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, कांग्रेस ने अपने युवा नेता विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वह भारी मतों से मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा विक्रमादित्य का परिवार कई सालों से प्रदेश की सेवा में जुटा है.
ये भी पढ़ें:"हिमाचल में नहीं होते शहजादे, बोलना ही है तो राजा बोलो" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का पलटवार