कोरबा:छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट रविवार को कोरबा दौरे पर थे. रजगामार में सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से पहुंचे. रजगामार स्कूल ग्राउंड में शाम को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान सचिन पायलट ने कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीटें जीतने का दावा भी किया. पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल और ज्योत्सना महंत मंच पर मौजूद थीं.
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर साधा निशाना :सचिन पायलट ने सभा के दौरान कहा कि, "भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक का चंदा वसूला है, लेकिन उसके खाते चालू हैं. वहीं, 100 साल से भी अधिक पुरानी कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को सरकार ने सील किया. साल 1994 के एक नोटिस को आधार बनाकर षड्यंत्रपूर्वक ऐसा किया गया. पहले भी सरकारें बहुत सी आईं और गई. लेकिन कांग्रेस सरकारों ने भी विपक्ष के साथ ऐसा नहीं किया है. जैसा वर्तमान की भाजपा सरकार कर रही है. पूर्व की सरकारों ने कभी भी संस्थाओं को कमजोर नहीं किया, बल्कि वह आलोचनाओं को सुनते थे. इस सरकार ने तो 147 सांसदों को सदन से निलंबित कर पर्दे के पीछे से कई बिलों को पास करा लिया, जो बेहद आपत्तिजनक है."