राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुकेश भाकर के निलंबन पर पायलट-गहलोत ने जताया विरोध, कहा- सदन में हुआ अमर्यादित व्यवहार - Gehlot On Bhakar Suspension - GEHLOT ON BHAKAR SUSPENSION

Gehlot On Bhakar Suspension, राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन और मार्शल के अनीता जाटव और हरिमोहन शर्मा से बदसलूकी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने विरोध जताया है.

Gehlot On Bhakar Suspension
भाकर के निलंबन पर पायलट-गहलोत ने जताया विरोध (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 6:51 PM IST

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में मार्शल द्वारा कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और हरिमोहन शर्मा के साथ बदसलूकी और मुकेश भाकर के सदन से निलंबन के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने एक स्वर में विरोध किया. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'विधानसभा में प्रतिपक्ष के विधायकों के साथ जिस प्रकार का अलोकतांत्रिक व पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक मुकेश भाकर का निलंबन तानाशाही को प्रमाणित करता है. साथ ही विधायक हरिमोहन शर्मा और अनीता जाटव के साथ भी अमर्यादित व्यवहार किया गया है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों को आहत करने वाला है.'

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर जारी बयान में कहा, 'पहले विधानसभा में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन और जबरन निष्कासन और फिर मार्शल द्वारा वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा को जमीन पर गिराना व महिला विधायक अनीता जाटव से बदसलूकी कर उनकी चूड़ियां तक तोड़ देने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. यह राज्य की भाजपा सरकार की तानाशाही सोच का नतीजा है. जिसके कारण चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा दुर्वव्यहार किया गया.'

इसे भी पढ़ें -विधानसभा में हंगामा : मार्शल से भिड़े कांग्रेस विधायक, हरिमोहन शर्मा नीचे गिरे, अनीता जाटव की टूटी चूड़ियां - Ruckus in Rajasthan Assembly

टोंक में आपदा प्रबंधन के उपाय हो सुनिश्चित :सचिन पायलट ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'टोंक जिले सहित प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई क्षेत्रों में जलभराव की खबरें भी आ रही हैं. इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. इस विकट परिस्थिति को लेकर प्रशासन से लगातार जायजा लिया जा रहा है.'

साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की, कि टोंक सहित प्रदेश के सभी प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पूरी सहायता पहुंचाई जाए. आपदा प्रबंधन के सभी इंतजाम पहले से ही सुनिश्चित किए जाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details