करनाल : हरियाणा के करनाल से एक युवक 4 दिन पहले वृंदावन जाने के लिए निकला था लेकिन घर अब उसकी लाश ही लौटी है. बताया जा रहा है कि वृंदावन जाते वक्त मेरठ रोड पर किसी ने उसकी हत्या कर डाली है. डेड बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है और युवक के परिजनों के घर में मातम पसरा हुआ है.
करनाल के युवक की मिली डेड बॉडी :जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय सचिन चार दिन पहले अपने घर पर बताकर वृंदावन के लिए निकला था लेकिन बीती रात करनाल के नगला मेगा गांव के पास मेरठ रोड पर उसका शव बरामद हुआ है जिसके चलते परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. युवक के परिजनों ने बताया कि घर से वो वृंदावन के लिए निकला था. दो दिन पहले उससे फोन पर बात भी हुई थी जिसमें उसने कहा था कि वो वृंदावन नहीं गया है, करनाल में ही है और उसके बाद से उसका फोन बंद था. लेकिन बीती रात उसकी अर्धनग्न हालत में डेड बॉडी बरामद हुई है. परिवार में उसकी तीन बहनें हैं और वो उनका इकलौता भाई था. वो मजदूरा करके अपने परिवार का गुजारा किया करता था. शरीर पर चोट के निशान होने से परिवार वालों ने बताया कि उसका मर्डर किया गया है और युवक के पास उसका बैग भी नहीं मिला है.
यूपी के वृंदावन के लिए निकला था युवक :जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. डेड बॉडी की पहचान करने के बाद परिवार वालों को उसके बारे में जानकारी दे दी गई है. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं और अर्धनग्न हालत में उसकी डेड बॉडी मिली है. पुलिस ने घरवालों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम इस बात की जांच कर रही है कि वो किसके साथ वृंदावन जाना चाहता था. जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.