झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र से पहले रविवार को चलेगा बैठकों का दौर, सत्ताधारी दल बनाएंगे रणनीति - RULING PARTIES WILL HOLD MEETING

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले रविवार को बैठकों का दौर चलेगा. सत्ताधारी दल पहले अलग-अलग फिर एक साथ बैठक करेंगे.

CONGRESS LEGISLATURE MEETING
झारखंड विधानसभा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2025, 6:38 PM IST

रांची: सोमवार 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बजट सत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाने के लिए 23 फरवरी को 11.30 बजे से सर्किट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक करेगी. रविवार को होने वाली बैठक की जानकारी देते हुए झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकगण, मंत्री और झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित रहेंगे.

विधायक दल की बैठक के बाद 2 बजे से कांग्रेस अग्रणी मोर्चा और बोर्ड निगम की भी होगी बैठक

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि रविवार को ही विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अपने अग्रणी मोर्चा और बोर्ड निगम के अध्यक्षों और सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. राकेश सिन्हा ने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र में विपक्ष द्वारा हंगामा करने की योजना को देखते हुए सत्र की पूरी कारगर रणनीति प्रदेश प्रभारी के राजू के नेतृत्व में इस बैठक में बनाई जाएगी.

जानकारी देते कांग्रेस मीडिया प्रभारी (ईटीवी भारत)
ATI में होगी JMM विधायक दल और सत्ताधारी विधायक दल की बैठकः झामुमो सचेतक झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य सचेतक और पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने बताया कि 23 फरवरी की शाम 4 बजे से ATI सभागार में झामुमो विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें बजट सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति तय होगी. मिली जानकारी के अनुसार इस बार कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में नए भवन बनने का काम चल रहा है, इसलिए सत्ताधारी दलों (झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले) की संयुक्त विधायक दल की बैठक ATI सभागार में होगी. झामुमो विधायक दल और सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details