रांची: सत्ताधारी विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह रणनीति बनी की विपक्ष के सवालों का जवाब पूरी गंभीरता से दिया जाएगा. इसके अलावा सदन के अंदर सत्ताधारी दल के सभी विधायक एकजुट होकर भाजपा की गलत नीतियों, हरियाणा में किसानों पर हो रहे जुल्म, मोदी सरकार में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मुखर रहेंगे. वहीं हेमन्त सोरेन सरकार और अब चंपई सोरेन सरकार में लोककल्याणकारी योजनाओं को भी मुखरता से सदन के अंदर रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री आवास में सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में भाग लेकर बाहर निकले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के विधायक सदन में नाटक नौटंकी में समय बर्बाद नहीं करेंगे इसकी उम्मीद है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्ष पूरी साकारात्मकता के साथ राज्य की जनता से जुड़े मामले को सदन में उठाएगा तो सरकार उसका जवाब भी उसी तत्परता से देगी.
विपक्ष द्वारा बजट सत्र के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा मुखरता से उठाने की घोषणा पर कहा कि विपक्ष किस भ्रष्टार की बात करता है? क्या राज्य में सर्वजन पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम, पोटो हो खेल योजना, 2021 की आद्योगिक नीति लागू किया यह भ्रष्टाचार है. क्या वर्तमान सरकार ने ही इस राज्य में हाथी उड़ाने का काम किया था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूरा सत्तापक्ष एकजुट है और विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.
विधायकों ने अपने इलाके की समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया अवगत
सत्ताधारी विधायक दल की बैठक के दौरान झामुमो, कांग्रेस के कई विधायकों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराया. मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले का यह बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलने को शिल्पी नेहा तिर्की ने दुखद करार दिया.
विपक्ष के हर सवाल का मुखरता से सरकार देगी जवाब-मंत्री दीपक बिरुआ
सत्ताधारी विधायक दल की बैठक के बाद मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि उम्मीद है कि विपक्ष अपनी भूमिका जनहित में और सार्थकता के साथ निभाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के डर से नहीं बल्कि पिछले दिनों राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से सत्र छोटा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसी बात का डर नहीं है, पूरी तैयारी के साथ मंत्री विपक्ष के उन सभी सवालों का जवाब देगी जो जनता के हितों से जुड़े हों.
इस बजट सत्र में सरकार अपने सभी वादों को पूरा करते दिखेगी- प्रदीप यादव
पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि छोटा बजट सत्र को लेकर विपक्ष का सवाल उठाना सही नहीं है. सभी जानते हैं कि पहले सरकार ने 09 फरवरी से ही बजट सत्र आहूत किया था, लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से बजट सत्र की तिथि दोबारा घोषित करनी पड़ी. ऐसे के सामने लोकसभा आम चुनाव भी है, अगर लंबा बजट सत्र रखा जाता और इस बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाती तो बजट ही बीच में अटक जाता. ऐसे में बहुत सोच समझकर सरकार ने बजट सत्र रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याण से जुड़े कई वादों को पूरा किया है और युवाओं खासकर ओबीसी के लिए सरकार जरूर इस वर्ष कुछ बेहतर करेगी.