रुद्रप्रयाग: फर्जी डिग्री से सरकारी टीचर बनने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे ही तीन फर्जी टीचरों को कोर्ट ने पांच-पांच साल की सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है. शिक्षा विभाग अभीतक 15 फर्जी शिक्षकों को जेल भेज चुका है. जबकि फर्जी डिग्री से नौकरी प्राप्त करने वाले कुल 23 शिक्षक चिह्नित किए गए हैं.
रुद्रप्रयाग जिले में चौधरी चरण सिंह विवि से बीएड की फर्जी डिग्री प्राप्त करने वाले शिक्षकों की धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी है. शिक्षा महकमा ऐसे शिक्षकों को जेल भेजने में जुटा हुआ है. ऐसे ही बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले तीन शिक्षकों को अदालत ने पांच-पांच वर्ष की जेल और 10-10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है. पुलिस अभिरक्षा में दोषियों को पुरसाड़ी जेल भेज दिया है.
अदालत ने शिक्षा सचिव और गृह सचिव उत्तराखंड सरकार को भी आदेश की प्रति भेजी है. अदालत ने साफ शब्दों में कहा कि तत्कालीन विभागीय अधिकारियों ने बीएड की डिग्री का सत्यापन किए बिना ही कुछ ऐसे लोगों को नौकरी दी है, जिन्होंने फर्जी डिग्री का सहारा लिया है. साथ ही शिक्षकों के स्थायीकरण के साथ बाद में पदोन्नति के दौरान भी इस संबंध में कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे साफ प्रतीत होता है कि शिक्षा महकमा के अधिकारियों से चूक हुई है.