दुर्ग: दुर्ग में लूट कांड के आरोपी की जेल में पिटाई का आरोप लगाकर लोगों ने बवाल काटा है. स्मृति नगर थाने के पास लोग हंगामा कर रहे हैं. स्मृति नगर में डेरा बस्ती के 300 से 400 यहां हंगामा कर रहे हैं. ये पूरा बवाल एक आरोपी की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है.16 अक्टूबर को भिलाई के स्मृति नगर इलाके में एक पिंटू नेताम के आरोपी को लूट केस में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि बुधवार को यह खबर आई की पिंटू नेताम से जेल में मारपीट की गई. परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है.
पिंटू नेताम के परिजनों और लोगों ने किया बवाल: पिंटू नेताम के परिजन और डेरा बस्ती के लोगों ने स्मृति नगर थाने के पास बवाल काटा है. उनका आरोप है कि जेल में पिंटू नेताम से मारपीट की गई है. हंगामे के दौरान डेरा बस्ती के लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी की स्थिति पैदा हो गई. लोगों में काफी गुस्सा दिखा. परिजनों ने जेल में कैदी से मारपीट का आरोप लगाया है. लोगों का यह कहना है कि पिंटू को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है.