छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में लोगों का बवाल, लूट के आरोपी को जेल में पीटने का लगाया आरोप - RUCKUS IN SMRITI NAGAR OF BHILAI

भिलाई के स्मृति नगर थाने में बड़ा बवाल हुआ है. यहां लोग थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

RUCKUS IN SMRITI NAGAR OF BHILAI
पिंटू नेताम के परिजनों का पुलिस पर आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2024, 10:45 PM IST

दुर्ग: दुर्ग में लूट कांड के आरोपी की जेल में पिटाई का आरोप लगाकर लोगों ने बवाल काटा है. स्मृति नगर थाने के पास लोग हंगामा कर रहे हैं. स्मृति नगर में डेरा बस्ती के 300 से 400 यहां हंगामा कर रहे हैं. ये पूरा बवाल एक आरोपी की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है.16 अक्टूबर को भिलाई के स्मृति नगर इलाके में एक पिंटू नेताम के आरोपी को लूट केस में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि बुधवार को यह खबर आई की पिंटू नेताम से जेल में मारपीट की गई. परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है.

पिंटू नेताम के परिजनों और लोगों ने किया बवाल: पिंटू नेताम के परिजन और डेरा बस्ती के लोगों ने स्मृति नगर थाने के पास बवाल काटा है. उनका आरोप है कि जेल में पिंटू नेताम से मारपीट की गई है. हंगामे के दौरान डेरा बस्ती के लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी की स्थिति पैदा हो गई. लोगों में काफी गुस्सा दिखा. परिजनों ने जेल में कैदी से मारपीट का आरोप लगाया है. लोगों का यह कहना है कि पिंटू को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है.

भिलाई में लोगों का बवाल (ETV BHARAT)

पिंटू को जेल में बंद किए थे. उसके साथ मारपीट की गई है. वह कोमा में चला गया है. इसलिए हम लोग हिसाब मांगने आए हैं: पिेंटू के परिजन

लोगों ने काटा बवाल (ETV BHARAT)

पुलिस ने आरोपों से किया इंकार: इस घटना पर पुलिस ने आरोपों से इंकार किया है. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि16 अक्टूबर को स्मृति नगर चौकी मैं एक लूट और अपहरण का केस दर्ज हुआ था. इसके चलते गिरफ्तारी हुई थी और लूट की रकम जप्त की गई थी. इसमें आरोपी पिंटू नेताम से लूट का मोबाइल जब्त कर लिया गया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया. इस केस में पुलिस पर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उसके साथ मारपीट की गई. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. लोगों को समझाइस दी गई है.

कोरबा में पीडीएस दुकानों से नहीं मिल रहा चना, चार महीने से हितग्राही परेशान

बलौदाबाजार किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 12 लाख देकर करवाई गई हत्या

जशपुर में धर्मांतरण विवाद, बीजेपी की जांच टीम ने किया दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details