उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार का दक्षिण काली मंदिर बना 'अखाड़ा', श्रद्धालुओं और पुजारियों में हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे - Dakshin Kali Mandir - DAKSHIN KALI MANDIR

Dakshin Kali Mandir हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में श्रद्धालुओं और मंदिर के कर्मचारियों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मंदिर कर्मचारी यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
हरिद्वार का दक्षिण काली मंदिर बना 'अखाड़ा',

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 9:25 PM IST

हरिद्वार का दक्षिण काली मंदिर बना 'अखाड़ा'

हरिद्वार: धर्मनगरी के दक्षिण काली मंदिर परिसर में मंदिर के कर्मचारियों और सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई है. आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लाठी-डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर के कर्मचारी कुछ युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. जिससे युवक घायल हो गए हैं.

मंदिर कर्मचारियों ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:मिली जानकारी अनुसार सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था. मंदिर परिसर में गाड़ी खड़ी करने की पर्ची काटने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मंदिर के कर्मचारी और अन्य स्टाफ ने श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बनाया है.

अभी तक मामले में नहीं मिली लिखित शिकायत:हरिद्वार के श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है. अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है, इसकी जांच की जा रही है.

रुड़की में युवक को निर्वस्त्र कर दबंगों ने पीटा:बता दें कि इससे पहले हरिद्वार केरुड़की में एक शर्मनाक मामला सामने आया था. जहां एक युवक के साथ दबंगों ने निर्वस्त्र कर जमकर मारपीट की थी.दबंगों के पीटने से खौफजदा युवक और उसके परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने से भी मना कर दिया. हालांकि, पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए खुद दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Apr 14, 2024, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details