झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस में घमासान! दो नेताओं को पद से हटाएं- प्रदेश प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह - Conflict In Jharkhand Congress - CONFLICT IN JHARKHAND CONGRESS

Giridih district Congress committee. गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के सामने कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है.

Conflict In Jharkhand Congress
गिरिडीह में हंगामा करते कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 5:41 PM IST

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं की बीच का अंतर्कलह सामने आने लगा है. शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के सामने नेताओं ने हंगामा किया, जो इस बात का संकेत है कि कांग्रेसियों के बीच आपसी मतभेद चल रहा है.

इन दो नेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा

अब कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उपेंद्र सिंह ने दोनों को हटाने की मांग की है. उपेंद्र सिंह का कहना है कि अगर दोनों अपने पद पर बने रहे तो निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में जिले के सभी सीटों पर कांग्रेस की हार होगी. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों नेताओं का जनाधार भी नहीं है.

जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष भी लगा चुके हैं आरोप

यहां बता दें कि शुक्रवार को पार्टी के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के सामने जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम ने जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पर कुछ इसी तरह का आरोप लगाया था. महशर ने यह तक कह दिया था कि सतीश केडिया पार्टी के कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेते हैं और ज्यादातर झामुमो के विधायक के पास बैठे रहते हैं.

गिरिडीह में हंगामा करते कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

पार्टी मजबूती के लिए निरंतर कर रहा हूं काम : सतीश

इधर, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे निरंतर पार्टी के लिए कार्य करते रहे हैं. संगठन कैसे मजबूत हो इस पर उनका विशेष ध्यान रहता है. रही बात झामुमो के सांसद-विधायक से संबंध की तो दोनों जनप्रतिनिधि कांग्रेस के समर्थन से जीते हैं. दोनों इंडिया गठबंधन के जनप्रतिनिधि हैं तो उनसे मुलाकात तो होगी ही. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरी जरूरत होती है, मैं वहीं जाता हूं. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद ही जैसे-तैसे काम करते हैं, वही विवाद करते रहते हैं.

कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक: प्रदेश अध्यक्ष

वहीं इस मामले में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी के अंदर किसी प्रकार का विवाद नहीं है. सब कुछ ठीक है. सब अनुशासित हैं.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस को कांग्रेस से खतरा भाजपा से नहीं- केशव महतो कमलेश - Keshav Mahto Kamlesh

कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा, मंच छोड़ बाहर बैठे प्रदेश अध्यक्ष - Congress workers commotion

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, प्रदेश कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रीय महासचिव के साथ दिल्ली में बैठक - Jharkhand assembly election

ABOUT THE AUTHOR

...view details