नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की बैठक का मंगलवार को दूसरा दिन था. बजट पर चर्चा के दौरान सदन में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पार्षदों का बीजेपी के पार्षद ने समर्थन किया. इससे, पहले बजट की शुरुआत में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अपनी अपनी बात को रखा. उसके बाद कांग्रेस की महिला पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा.
कांग्रेस की पार्षद अरीबा खान ने सदन में कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं होता तब तक पुराने स्टैंड कमेटी के मेंबरों को कार्यभार सौंप दिया जाना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस पार्षद और मेयर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कांग्रेस की पार्षद ने सदन के अंदर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है. अधिकारी किसी की सुनते नहीं है. हम जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, अपने इलाके की आवाज को उठाते हैं और हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.