जयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आदिवासियों के डीएनए टेस्ट को लेकर दिए बयान पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क से सदन तक शिक्षा मंत्री के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पहले भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं ने तो अब कांग्रेस के नेताओं ने डीएनए सैम्पल को लेकर हंगामा किया. अब विधानसभा के दूसरे सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई. शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं वेल में आए सदन के सदस्यों ने उनके सैंपल लेने की मांग भी की. सदन में राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा भी उठाया गया, जिसको लेकर भी सदन में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाजी देखने को मिली.
यूं चला सदन में हंगामा :गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के कुछ विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी. इससे सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन स्पीकर ने विधायकों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं देते हुए प्रश्न काल चलने देने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही के लिए सवाल जवाब शुरू हो गए. प्रश्न काल के दौरान कुछ सवाल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विभाग को लेकर लगे हुए थे. सदन में जैसे ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष ने वेल में आकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की. नारेबाजी और हंगामे के बीच विपक्ष ने स्पीकर से उनके डीएनए सैम्पल लेने की भी मांग की.