झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में युवक की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में कई वाहनों को फूंका - Ruckus in Dhanbad - RUCKUS IN DHANBAD

Ruckus after death of boy in Dhanbad. धनबाद में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बीसीसीएल आउसोर्सिंग में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. ग्रामीण एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित हैं.

RUCKUS IN DHANBAD
बीसीसीएल आउसोर्सिंग में लगी आग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 8:11 PM IST

धनबाद: जिले के लोदना ओपी क्षेत्र में संचालित सुश्री आउटसोर्सिंग में लोगों ने जमकर बवाल किया. 22 वर्षीय युवक सूरज माली पिछले पांच दिनों से कंपनी का चक्कर लगा रहा था. आज वह युवक होल्पेक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद सैकड़ों स्थानीय लोग कंपनी परिसर में पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

धनबाद में युवक की मौत के बाद बवाल (ईटीवी भारत)

मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोग युवक के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. देखते ही देखते आक्रोशित लोग उग्र हो गए और वहां बवाल काटने लगे. गुस्साए लोगों ने आउटसोर्सिंग में खड़ी करीब आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं कंपनी में पथराव भी करने लगे. मामले की सूचना के बाद भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास करने लगी. लेकिन लोग पुलिस और सीआईएसएफ की बात घंटों तक हंगामा करते रहे.

इधर, लोगों के गुस्से और हंगामे को देखते हुए कंपनी में कार्यरत कर्मी फरार हो गए. वहीं, कुछ कर्मी अपनी अपनी जान बचाने के लिए छिप गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल की लोदना एरिया 10 में संचालित सुश्री आउटसोर्सिंग में पांच दिनों से स्थानीय युवक सूरज माली नियोजन की मांग को लेकर कंपनी के चक्कर लगा रहा था. आज 22 वर्षीय सूरज अचानक होलपेक वाहन के चपेट में आ गया, जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, परिजन स्थानीय लोग कंपनी के स्टोर रूम में शव को रखकर मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहें हैं. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल और CISF बल की तैनाती की गई. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले शांत कराने की कोशिश की जा रही है, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग से कई घर क्षतिग्रस्त, विरोध करने पर लोगों पर लाठीचार्ज और फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल - Heavy blasting in Dhanbad

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसा, पेलोडर पलटने से ऑपरेटर की मौत, कर्मियों ने लगाया प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप

Last Updated : Jul 26, 2024, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details