धनबाद: जिले के लोदना ओपी क्षेत्र में संचालित सुश्री आउटसोर्सिंग में लोगों ने जमकर बवाल किया. 22 वर्षीय युवक सूरज माली पिछले पांच दिनों से कंपनी का चक्कर लगा रहा था. आज वह युवक होल्पेक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद सैकड़ों स्थानीय लोग कंपनी परिसर में पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोग युवक के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. देखते ही देखते आक्रोशित लोग उग्र हो गए और वहां बवाल काटने लगे. गुस्साए लोगों ने आउटसोर्सिंग में खड़ी करीब आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं कंपनी में पथराव भी करने लगे. मामले की सूचना के बाद भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास करने लगी. लेकिन लोग पुलिस और सीआईएसएफ की बात घंटों तक हंगामा करते रहे.
इधर, लोगों के गुस्से और हंगामे को देखते हुए कंपनी में कार्यरत कर्मी फरार हो गए. वहीं, कुछ कर्मी अपनी अपनी जान बचाने के लिए छिप गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल की लोदना एरिया 10 में संचालित सुश्री आउटसोर्सिंग में पांच दिनों से स्थानीय युवक सूरज माली नियोजन की मांग को लेकर कंपनी के चक्कर लगा रहा था. आज 22 वर्षीय सूरज अचानक होलपेक वाहन के चपेट में आ गया, जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.