देहरादून:आरटीओ विभाग ने आज स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. आज प्रवर्तन की टीम ने देहरादून के अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 82 वाहनों के चालान और 4 वाहन सीज किए. साथ ही अब स्कूलों में जाकर एक विशेष शिविर लगाकर स्कूली बसों के सत्यापन और कागजों की जांच के लिए एक सघन अभियान चलाया जाएगा. जांच करने पर ऐसे स्कूली वाहन जिनमें कमियां पाए जाएंगे तो उसे स्कूल प्रबंधन से पूरा कराया जाएगा.
बता दें कि आरटीओ प्रवर्तन को स्कूल बसों और स्कूल कैब के नियमों के खिलाफ संचालन की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा की नियमों के खिलाफ संचालित स्कूल बसों, स्कूल कैब और किराए पर स्कूली बच्चों को ढोने वाले प्राइवेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए देहरादून में 24 जुलाई से दो दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की ओर से यह अभियान शहर के सहस्त्रधारा मार्ग, राजपुर मार्ग, रायपुर मार्ग, हरिद्वार मार्ग, ईसी रोड, डालनवाला, कैंट, जीएमएस रोड, सहारनपुर रोड और प्रेम नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया.