कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन शहर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर पथ संचलन निकाला गया. हजारों की संख्या में शनिवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला. इस दौरान रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
आरएसएस के जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरएसएस की ओर से पथ संचलन विभिन्न रास्तों से हजारों स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया. जिसे देखकर एकता और समरसता प्रतीत होती है. हजारों की संख्या में देश भक्ति गीत गाते हुए स्वयंसेवक सड़क पर पथ संचलन करने निकले. 13 घोष बिगुल और सामूहिक गीत की मिलीजुली आवाजों के बीच स्वयं सेवकों को देखकर गर्व महसूस हुआ. शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा 151 स्वागत द्वार लगाए गए.
पढ़ें:जैसलमेर में RSS के सदस्यों ने निकाला पथ संचलन, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
पथ संचलन शहर की कृषि मंडी से शुरू होकर शहर के डीडवाना रोड अहिंसा सर्किल से होते हुए मुख्य मार्गों व चौराहों से होते हुए स्टेशन रोड स्थित राजकीय सूरजमल भोमराज का विद्यालय ग्राउंड पहुंचकर सम्पन्न हुआ. इस दौरान कईं जगहों पर लोगों ने भगवा पताका और तिरंगा लहराकर जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के संघ कार्यवाहक राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के स्थापना दिवस पर आज हर वर्ष की भांति पथ संचलन का आयोजन किया गया. शहर की 09 बस्तियों से हजारों स्वयंसेवक कदमताल करते हुए निकले. परंपरागत वेशभूषा में निकलने वाले स्वयंसेवक के स्वागत के लिए रहवासी मार्ग के दोनों ओर खड़े रहे.