राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में आरएसएस का पथ संचलन, स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

भीलवाड़ा में शनिवार को विजयदशी पर आरएसएस स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

RSS Path Sanchalan In Bhilwara
भीलवाड़ा में आरएसएस का पथ संचलन (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 4:46 PM IST

भीलवाड़ा:विजयदशमी के पर्व पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से देश भर में पथ संचलन निकाला जा रहा है. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय सहित कस्बों व गांवों में भी पथ संचलन का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय पर हजारों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला. इस दौरान रास्ते में कहीं जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.

आरएसएस स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत (ETV Bharat Bhilwara)

शहर में दशहरे और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वंयसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला. स्वंयसेवकों को बैंड-बाजों के साथ कदम ताल मिलाकर चलता देख लोग रोमांचित हो उठे. पथ संचलन चित्रकुट धाम से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए पुन: चित्रकुट धाम पहुंचकर सम्पन्न हुआ. इस दौरान कईं जगहों पर लोगों ने भगवा पताका और तिरंगा लहराकर जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

पढ़ें:संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर जयपुर में निकले पथ संचलन, किया गया शस्त्र पूजन

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग संघ चालक चांदमल सोमानी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्थापना दिवस पर आज हर वर्ष की भांति पथ संचलन का आयोजन किया गया. भीलवाड़ा महानगर में 150 शाखाओं के हजारों स्वयंसेवकों ने इस पथ संचलन में शिरकत की. यह पथ संचलन चित्रकुट धाम से शुरू होकर गोल प्याऊ चौराहा, सरहकारी दरवाजा, हरी सेवा धाम, रोडवेज बस स्टेंड, शहीद चौक, बड़ा मंदिर होते हुए पुन: चित्रकुट धाम पहुंचा. पथ संचलन का शहर में लोगों ने भव्य स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details