राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरएसएस कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में कारवाई, कांस्टेबल और थानाधिकारी को हटाया - RSS worker beaten by police

बारां के मोठपुर कस्बे में आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले में विरोध के बाद एसपी ने कांस्टेबल और थानाधिकारी को हटा दिया है. लोगों ने कार्रवाई को लेकर थाने के घेराव किया था और कस्बा बंद का आह्वान किया था.

RSS worker beaten by police
एसपी ने कांस्टेबल और थानाधिकारी को हटाया (ETV Bharat Baran)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 4:45 PM IST

बारां : जिले में रविवार रात को मोठपुर कस्बे में पुलिस द्वारा एक आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. देर रात मोठपुर सरपंच गिरिराज नागर के नेतृत्व में मोठपुर थाने का घेराव कर मोठपुर थाना अधिकारी व मारपीट करने वाले कांस्टेबल को हटाने की मांग की गई. कारवाई नही होने पर लोगों ने सोमवार को मोठपुर कस्बा बंद कर विरोध जताया.

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया की रविवार रात को कांस्टेबल मिथुन सहरिया सिविल ड्रेस में कस्बे में घूम रहा था, जहां नरेश कुशवाह नाम के व्यक्ति ने उससे अभद्रता की, जिसके बाद उसके वो उसे थाने में पकड़कर ले आया. लोगों ने पुलिस के द्वारा नरेश कुशवाह के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. कुछ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला नरेश कुशवाह के खिलाफ बताया जा रहा है. ग्रामीण मोठपुर एसएचओ व कॉन्स्टेबल मिथुन सहरिया को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद एसपी ने मोठपुर एसएचओ हरलाल मीणा और कॉन्स्टेबल मिथुन सहरिया को थाने से हटा दिया है.

इसे भी पढ़ें-Rajgarh Police Assaulted Youth: युवक की बेरहमी से पिटाई, कान का पर्दा फाड़ दिया, शरीर पर गहरे घाव, मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

विरोध में कस्बा रहा बंद : कार्रवाई की माग को लेकर सोमवार सुबह से ही मोठपुर कस्बा पूरी तरह बंद रहा. बंद के दौरान लोगों ने थाने के सामने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और मामले में उचित कारवाई की मांग की थी. लोगों की की मांग थी कि मोठपुर थाना अधिकारी को हटाया जाए. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजेश चौधरी भी मोठपुर पहुंचे और और थानाधिकारी और कांस्टेबल को धाने से हटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details