उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे वाराणसी, जानें पूरा शेड्यूल - Mohan Bhagwat Mirzapur Visit - MOHAN BHAGWAT MIRZAPUR VISIT

तीन दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को वाराणसी पहुंचे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत एक जुलाई को दो दिवसीय दौरे के लिए मिर्जापुर पहुंचेंगे. इस दौरान मोहन भागवत श्री हंस देवराहा बाबा आश्रम में पहुंचेंगे.

मोहन भागवत एक जुलाई को पहुंचेंगे मिर्जापुर
मोहन भागवत एक जुलाई को पहुंचेंगे मिर्जापुर (Photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 9:57 PM IST

अतुल कुमार सक्सेना, आश्रम व्यवस्थापक (Video credit- Etv Bharat)

मिर्जापुर/वाराणसी:तीन दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को वाराणसी पहुंचे. वह सिगरा स्थित संघ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे. सोमवार को काशी में संघ भवन में होने वाली शाखा में शामिल होंगे. सोमवार को वह गाजीपुर में बलिदानी परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव जाएंगे. उनकी बेटे की पुस्तक का विमोचन करेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत यूपी के कई जनपदों के दौरे पर हैं. मोहन भागवत 1 जुलाई को दो दिवसीय दौरे के लिए मिर्जापुर पहुंचेंगे. इस दौरान मोहन भागवत श्री हंस देवराहा बाबा आश्रम में पहुंचेंगे. जहां देवराहा हंस बाबा के द्वारा बनवाए गए पांच हजार किलो लड्डू का हनुमान जी को भोग लगाकर हवन पूजन करेंगे. साथ ही देवराहा हंस बाबा से मोहन भागवत आशीर्वाद लेंगे.

वाराणसी से 17 कारीगर लड्डू बनाने के लिए मिर्जापुर पहुंचे (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

इस दौरान मोहन भागवत आरएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि मां विंध्यवासिनी का भी मोहन भगवान दर्शन पूजन सकते है. एक जुलाई को रात्रि विश्राम करने के बाद दो जुलाई के दोपहर वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

वहीं, जिले में मोहन भागवत के आगमन को लेकर अधिकारियों ने आश्रम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेना शुरू कर दिया है. मोहन भागवत के आने को लेकर आश्रम में भी तैयारियां तेज हो गई हैं. आश्रम में वाराणसी से 17 कारीगर पहुंचकर, तीन दिन से देसी घी का लड्डू बना रहे हैं. 5000 किलो लड्डू बनाये जा रहे हैं. इसमें 90000 पीस तैयार किए जाएंगे. लड्डू बनाने के लिए 50 बोरी बेसन 750 किलो चीनी 219 देसी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

5000 किलो लड्डू बनाये जा रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

वहीं, देवराहा हंस बाबा के द्वारा बनवाए गए पांच हजार किलो लड्डू को मोहन भागवत अपने हाथों से अर्पित करेंगे, फिर इस लड्डू को देश के नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा में प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य कई जगहों पर लड्डू प्रसाद के रूप में भेजा जाएगा.

आश्रम का व्यवस्था देख रहे अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि मोहन भागवत दो दिवसी दौरे पर आश्रम पहुंच रहे हैं. वह हनुमान जी की और बाबा की पूजा अर्चना करेंगे. मोहन भागवत का यह पांचवा संकल्प दिवस अनुष्ठान होगा. साथ ही बाबा से दोनों दिन भारत की अखंडता का आशीर्वाद लेंगे, जो दिशा निर्देश देंगे बाबा उसे सुनेंगे. मोहन भागवत का अखंड भारत बनाने का लक्ष्य है, तो बाबा का यह बहुत बड़ा संकल्प है. अखंड भारत के निर्माण से ही पूरे विश्व में शांति होगी.

मोहन भागवत श्री हंस देवराहा बाबा आश्रम में पहुंचेंगे. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिक मंच है पर आध्यात्मिक मंच भी राजनेताओं का तलाश करता है. तलाश करके उन्हें सत्ता के शिखर तक पहुंचाता है. हमारे बाबा का कहना है कि मोहन भागवत नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ दिव्य शक्तियों के द्वारा चुना गया है. तब तक सत्ता में रहेंगे, जब तक अखंड भारत का निर्माण नहीं हो जाता. साथ ही सनातन धर्म का वैश्वीकरण नहीं हो जाता. यह प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें:सीएम सिटी के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, जानिए क्या है योजना?

यह भी पढ़ें:क्या सच में भाजपा और RSS में चल रही है खींचतान; गोरखपुर में दो दिन रहे सीएम योगी फिर भी नहीं मिले मोहन भागवत

Last Updated : Jun 30, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details