नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज पेश किए गए बजट में राजधानी दिल्ली में संचालित अपने प्रमुख अस्पतालों एम्स, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल एवं अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को अंतरिम बजट के बराबर ही धनराशि आवंटित की है. वहीं सफदरजंग अस्पताल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज को पिछले बजट से 40 करोड़ रुपये अधिक धनराशि आवंटित की है.
सफदरजंग अस्पताल का बजट बढ़ाने के पीछे वजह यह मानी जा रही है कि अंतरिम बजट में सरकार ने एम्स और आरएमएल का बजट वर्ष 2023-24 के बजट के मुकाबले कई सौ करोड़ रुपये बढ़ाया था जबकि सफदरजंग का बजट 19 करोड़ रुपये कम कर दिया था. इसलिए पूर्ण बजट में सफदरजंग अस्पताल को 40 करोड़ रुपये अधिक आवंटित करके उसकी भरपाई कर दी है.
बता दें कि फरवरी में पेश किए गए अंतरिम में बजट में केंद्र सरकार ने दिल्ली एम्स को 4523 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. इसी तरह आरएमएल अस्पताल एवं अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को भी अंतरिम बजट के बराबर ही 1610 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया है. इसी तरह लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को भी पुराने बजट के बराबर ही 750 करोड़ रुपये एलॉट हुए हैं.
ये भी पढ़ें:शिक्षक और युवाओं ने बजट को बताया नई दिशा देने वाला, बड़ी घोषणाओं का दिखेगा दूरगामी असर
अस्पतालों को बजट आवंटन को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली शाखा की सचिव डॉक्टर ममता ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जीडीपी का कुल 2.5 प्रतिशत बजट स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए जारी किया है. यह ठीक है. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. जिस तरह से देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, दिल्ली में इलाज के लिए देश भर से आने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. इसलिए स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट जीडीपी का 9 से 10% होना चाहिए. डॉक्टर ममता ठाकुर ने कहा की दिल्ली में केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों के लिए अच्छा बजट जारी किया है. लेकिन अगर दिल्ली सरकार भी अपने अस्पतालों पर ध्यान दे तो यहां पर बहुत ज्यादा मरीजों का इलाज आसानी से हो सकता है.
ये भी पढ़ें:Budget For Delhi: दिल्लीवालों को लगी घोर निराशा हाथ, बजट भाषण में राजधानी का नाम तक नहीं