राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरएएस प्री 2024 : प्रदेश के 2045 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा, कड़ी जांच के बाद कैंडिडेट्स को दी गई एंट्री - RPSC

आरपीएससी आरएएस प्री 2024 परीक्षा आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई.

आरपीएससी आरएएस प्री 2024
आरपीएससी आरएएस प्री 2024 (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2025, 1:14 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 1:24 PM IST

अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक हो रहा है. 733 पदों के लिए पौने 7 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. बता दें कि 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई, इसके बाद गेट बंद कर दिए गए. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी की फ्रिस्किंग जांच हुई. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कार्मिकों ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर लगी फोटो और उनके मूल पहचान के दस्तावेज से फोटो मिलान करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया.

आरपीएससी आरएएस प्री 2024 (ETV Bharat Ajmer)

आरएएस प्री परीक्षा 2024 का आयोजन प्रदेश के 41 जिलों में 2045 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है. आयोग के निर्देश अनुसार परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे से पहले ही अभियर्थी पहुंच गए. हालांकि, कुछ अभ्यर्थी ऐन वक्त पर भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिनको भी परीक्षा केंद्र में जांच के बाद प्रवेश दिया गया, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले ऐसे कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा. परीक्षा केंद्र परिसर में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहे, जहां प्रत्येक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर और मैन्युअली जांच की गई. इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर लगे कार्मिकों ने प्रत्येक अभ्यर्थी के मूल पहचान दस्तावेज की जांच की. साथ ही मूल पहचान के दस्तावेज पर लगी फोटो और प्रवेश पत्र पर लगी अभ्यर्थी की फोटो का मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. हालांकि, सर्दी को देखते हुए इस बार हल्के गर्म कपड़े और शूज पहने की अनुमति दी गई थी.

सेंटर पर वीडियोग्राफी भी हुई (ETV Bharat Ajmer)

पढे़ं.JEE MAIN 2025: NTA ने जारी किए सेशन 1 के आंकड़े, करीब 13 लाख कैंडिडेट ने दी परीक्षा, 94.5 फीसदी रही अटेंडेंस

समस्त जिलों के जिला कलेक्टर कर रहे हैं निगरानी :परीक्षा आयोजन और व्यवस्थाओं के अलावा अनुचित साधनों के उपयोग नकल रोकने और डमी कैंडिडेट्स पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने समस्त जिलों के जिला कलेक्टरों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे. लिहाजा जिलों में प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर जिला कलेक्टर और नोडल अधिकारी निगरानी रखे हुए हैं. इनके अलावा पुलिस भी परीक्षा केंद्रों के आसपास निगरानी कर रही है. बता दें कि परीक्षा के लिए 6.75 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. आरपीएससी की इस वर्ष की यह सबसे बड़ी परीक्षा है, जबकि भजनलाल सरकार के कार्यकाल में भी यह बड़ी परीक्षा है. ऐसे में भजनलाल सरकार और आरपीएससी के लिए परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर भी चुनौती है.

प्रवेश से पहले प्रत्येक अभ्यार्थी की फ्रिस्किंग जांच हुई (ETV Bharat Ajmer)

जयपर में परीक्षा केन्द्रों पर बदइंतजामी का आरोप:सुरक्षा के लिहाज से जिला कलेक्टरों की विशेष निगरानी में परीक्षा के लिए इंतजाम पुख्ता रखे गए. 1 घंटे पहले परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने के निर्देश थे. ऐसे में बाहर से आने वाले परीक्षार्थी परेशान भी नजर आए. लोकेशन की तलाश और संसाधनों के करण 11 बजे के ठीक बाद सेंटर पर पहुंचे से परीक्षार्थियों को दरवाजे पर ही रोक दिया गया.

11 बजे परीक्षा केंद्रों के दरवाजे हुए बंद (ETV Bharat Ajmer)

प्रताप नगर के केंद्र पर हंगामा :राजधानी जयपुर के प्रताप नगर में स्थित रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर परीक्षा केंद्र के बाहर प्रवेश से वंचित परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. इनका आरोप था कि केंद्र पर 2 से 3 मिनट की देरी की कारण उन्हें परीक्षा देने के अधिकार से रोका गया है. गोविंदगढ़ से आई परीक्षार्थी एकता ने बताया कि उनके सामने दरवाजे पर ताला लगाया जा रहा था और वह बार-बार मौजूद सुरक्षाकर्मियों से प्रवेश देने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई. एक और परीक्षार्थी का आरोप था कि शुरुआत में उन्हें कोई और दरवाजे से प्रवेश के लिए कहा गया और बाद में जब वे मुख्य दरवाजे पर पहुंचे, तो उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया.

Last Updated : Feb 2, 2025, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details