राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती परीक्षा 2023 : पहले दिन पॉलिटिकल साइंस का हुआ एग्जाम, कम रही उपस्थिति - RPSC - RPSC

सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती परीक्षा 2023 का आगाज हो चुका है. 16 मई से 2 जून तक 27 विषयों की परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा के पहले दिन पॉलिटिकल साइंस के प्रथम और द्वितीय पेपर का आयोजन हुआ.

RPSC परीक्षा का आयोजन
RPSC परीक्षा का आयोजन (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 7:17 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती परीक्षा 2023 के 27 विषयों की परीक्षा का आगाज गुरुवार से हुआ. विभिन्न विषयों के 2 हजार 33 पदों के लिए 1 लाख 82 हजार 257 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. पहले दिन पॉलिटिकल साइंस के (प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र) विषय की परीक्षा हुई.

सुबह 9 से 12 बजे पॉलिटिकल साइंस का प्रथम पेपर हुआ. इसमें कुल 25 हजार 216 अभ्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से महज 8 हजार 139 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह 32.28 प्रतिशत ही अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. पॉलिटिकल साइंस के द्वितीय पेपर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे हुई. इसमें भी 25 हजार 216 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन 7 हजार 912 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. इस तरह द्वितीय पेपर में भी महज 31.38 प्रतिशत ही उपस्थिति रही.

पढ़ें.7 जनवरी को होगी लाइब्रेरियन, PTI और सहायक आचार्य परीक्षा, 7 केंद्रों पर होगा एग्जाम

बता दें कि अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा का आयोजन अजमेर में 221 और जयपुर में 418 यानी कुल 639 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. 16 से 24 मई तक आयोजित होने वाली 19 विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय दोनों पर किया जाएगा, जबकि 28 मई से 2 जून तक 8 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन मात्र अजमेर जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.

50 फीसदी से कम रही थी उपस्थिति :आयोग की ओर से रविवार 7 जनवरी 2024 को सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष, शारीरिक अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था. यह परीक्षा प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने के बाद आरपीएससी की पहली परीक्षा थी. राजस्थान का सामान्य ज्ञान के पेपर के लिए 1 लाख 97 हजार 766 अभ्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 98 हजार 601 अभ्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इस तरह परीक्षा में 49.86 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. यह परीक्षा प्रदेश के सात जिलों में कुल 603 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

अटेंडेंस शीट पर हैंडराइटिंग के लिए नमूना :आयोग ने नकल और डमी कैंडिडेट को परीक्षा देने से रोकने के लिए परीक्षा प्रणाली में नवाचार किया है. इस नए नवाचार को इस परीक्षा से लागू किया गया है. आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र के साथ अटेंडेंस शीट भी अभ्यर्थियों को दी गई. इस शीट को वीक्षक अभ्यर्थियों की पहचान कर खुद के, केंद्र अधीक्षक और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवा कर प्रवेश पत्र से अलग कर केंद्र पर जमा करवाए. परीक्षा संपन्न होने के बाद यह अटेंडेंस शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जा रही है. दरअसल, अभ्यर्थियों को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर वीक्षक की उपस्थिति में एक वाक्य लिखवाया गया. इसके बाद अभ्यार्थी से हस्ताक्षर करवाकर उनके लिखे वाक्य की पुष्टि करवाई.

पढ़ें.आरपीएससी: आज से असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती एग्जाम, 2 जून तक चलेगी परीक्षा, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम - RPSC Exam

किस विषय में कितने पद और अभ्यर्थी :

  1. पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 16 मई को हुई. इसमें 181 पदों के लिए 26 हजार 199 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
  2. इतिहास विषय की परीक्षा 17 मई को होगी. इसमें 177 पद के लिए 25 हजार 618 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  3. जियोग्राफी विषय की परीक्षा 18 मई को होगी. इसमें 150 पदों के लिए 23 हजार 917 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  4. फिजिक्स विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 60 पद के लिए 7 हजार 395 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  5. संस्कृत विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 76 पद के लिए 7 हजार 352 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  6. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 19 मई को होगी. 45 पदों के लिए 1 हजार 879 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  7. अकाउंट्स एंड बिजनेस स्टैटिक्स की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें तीन पदों के लिए 6 हजार 665 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
  8. बॉटनी विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 6 हजार 435 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  9. ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 35 पदों के लिए 1 हजार 615 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  10. अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 153 पदों के लिए 7 हजार 836 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  11. जूलॉजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 64 पदों के लिए 5 हजार 675 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  12. केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 81 पदों के लिए 9 हजार 374 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  13. राजस्थानी विषय की परीक्षा 22 मई को होगीं. इसमें 6 पदों के लिए 789 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  14. उर्दू विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 24 पदों के लिए 1 हजार 468 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  15. म्यूजिक (वोकल) विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 12 पदों के लिए 81 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  16. गणित विषय की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 53 पदों के लिए 8 हजार 209 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  17. इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट की परीक्षा भी 23 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 4 हजार 85 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  18. एंप्लॉयड आर्ट की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 5 पदों के लिए 170 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  19. लाइब्रेरियन की परीक्षा 24 मई को होगी. इसमें 247 पदों के लिए 11 हजार 827 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  20. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 28 मई को होगी. इसमें 29 पदों के लिए 5 हजार 305 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  21. इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा 29 मई को होगी. इसमें 103 पदों के लिए 5 हजार 311 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  22. साइकोलॉजी विषय की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें 10 विषय के लिए 901 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  23. आर्ट हिस्ट्री की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें दो पदों के लिए 2 हजार 307 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  24. होम साइंस विषय की परीक्षा 2 जून को होगी. इसमें 39 पदों के लिए 2 हजार 518 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
  25. फिलॉसफी विषय के लिए 2 जून को परीक्षा होगी. इसमें 11 पदों के लिए 631 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details