अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आगामी भर्ती परीक्षाओं की तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर दी है. आयोग ने आगामी तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथि जारी की है. यह तीनों परीक्षा का आयोजन वर्ष 2025 में प्रस्तावित है. इनमें राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 और समूह अनुदेशक, सर्वेयर, सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा-2024 की परीक्षा तिथि जारी की गई है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित तिथि आयोग ने जारी की है. इन परीक्षाओं में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी की प्रारंभिक परीक्षा 2024 (आरएएस प्री परीक्षा) 2 फरवरी 2025 को होगी. 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक अभ्यर्थी प्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 733 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. इसी तरह 8 पदों के लिए मत्स्य विभाग की सहायक मत्स्य विकास अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 26 अक्टूबर 2025 को होगा. परीक्षा के लिए 11 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.