अजमेर:राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी-गृह विभाग (अभियोजन) प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी, 2025 को होगा. आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में दी गई शर्तों के अनुसार 20 से 26 नवंबर 2024 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में दी गई पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. वहीं विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पढ़ें:आरपीएससी: 19 नवम्बर 2024 से 19 अक्टूबर 2025 तक कुल 3643 पदों के लिए होगी ये 14 परीक्षाएं
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया: मेहता ने बताया कि संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक या एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.inपर ई-मेल से या फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.
पढ़ें:आरपीएससी: आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि की जारी - RPSC Exams Schedule
अपात्र अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विदड्रा: उन्होंने बताया कि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता या अनुभव नहीं होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है. लिहाजा ऐसे अभ्यर्थी भी दी गई अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित (विदड्रा) कर सकते हैं. इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विदड्रा बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित किया जा सकता है.