राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2021, पात्रता जांच के लिए ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, ऑपथैल्मोलॉजी की विचारित सूची जारी - RPSC ASSISTANT PROFESSOR EXAM

आरपीएससी सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2021 के तहत अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी की गई है.

RPSC Assistant Professor Exam 2021
सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021 (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 4:43 PM IST

अजमेर:राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य- ब्रॉड स्पेशलिटी (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021 के तहत पात्रता जांच के लिए ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, ऑपथैल्मोलॉजी के पदों की विचारित सूची जारी की गई है. विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग की संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि 5 मई, 2022 को आयोजित संवीक्षा परीक्षा के फलस्वरूप ऑपथैल्मोलॉजी के पदों के लिए 30 और ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी के पदों के लिए 213 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है. उन्होंने बताया कि विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित किए जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है. यह साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. साक्षात्कार के लिए अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के पश्चात जारी की जाएगी.

पढ़ें:Rajasthan: RPSC : सहायक आचार्य के विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन, हार्टीकल्चर-प्लांट पैथोलॉजी की विचारित सूची भी जारी

शर्ते पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता होगी रद्द: आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. साथ ही पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा. श्रीमाली ने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र या दस्तावेज सत्यापन के संबंध में अभ्यर्थियों को जल्द सूचित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details