रांची: केंद्र सरकार की कोयला कंपनियों पर झारखंड सरकार के 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया होने के मुद्दे पर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आमने-सामने हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य सरकार की इस मांग को पुरी तरह से जायज ठहरा रहे हैं, जबकि बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी इसे राज्य सरकार की विफलता छुपाने का एक तरिका बता रहे हैं. बाबूलाल मरांडी नें हेमंत सोरेन पर इस मुद्दे पर हमले तेज करते हुए कई तिखे सवाल भी पुछे हैं जिसमें - बकाया राशि किस-किस साल की है और किस किस योजना/परियोजना से संबंधित है. 1.36 लाख करोड़ रुपये की राशि का आधार क्या है? और यूपीए शासनकाल और शिबू सोरेन के कोयला मंत्री रहते हुए कितनी राशि वसूली गई थी?
अभी हाल ही में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना कर चुकी भाजपा इस मुद्दे पर संभल कर बयान देती दिख रही है. जाहीर है भाजपा राज्य की जनता को निराश भी नही करना चाहती. बाबूलाल मरांडी का कहना है की झारखंड की जनता के अधिकार के लिए भाजपा खडी है मगर राज्य सरकार द्वारा पेश किए जा रहे दावों और आंकडों को फर्जी बता रही है.