नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हर तरफ कांवड़ यात्रा की रौनक नजर आ रही है. कांवड़ मार्ग से होकर भारी संख्या में कांवड़िये गुजर रहे हैं. कांवड़ मार्ग आस्था के रंग से रंगा हुआ नजर आ रहा है. सावन शिवरात्रि में अब दो दिन का समय बाकी है. ऐसे में शिव भक्त स्थानीय शिवालियों की ओर बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी सावन शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिव भक्त जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं.
1 अगस्त 2024 से प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में शिव भक्तों का आना शुरू हो जाएगा. हर साल प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. महंत नारायण गिरी के मुताबिक मंदिर में तकरीबन 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. मंदिर में आने वाले शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन द्वारा भी वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: मुहर्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए किन रास्तों पर है डायवर्जन
सावन शिवरात्रि को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास डायवर्जन किया गया है. जिससे कि मंदिर में आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. साथ ही अन्य लोग भी वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. यातायात पुलिस द्वारा 31 जुलाई 2024 को रात्रि 12 बजे से 2 अगस्त रात्रि 12 बजे तक डाइवर्जन लागू किया गया है. इस अवधि में दो पहिया, तीन पहिया और अन्य सभी प्रकार के छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है.
डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था
- चौधरी मोड़, रेलवे रोड, दिल्ली जूस कॉर्नर, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैला भट्टा, मेरठ तिराहा की ओर से दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
- चौधरी मौड़ से पटेलनगर फ्लाईओवर के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
- लाल कुआं से सीमापुरी के बीच ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. जलाभिषेक के लिए दूधेश्वरनाथ मन्दिर पर आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है.
- हापुड़ चुंगी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नवयुग मार्केट के मुख्य मार्ग और सेठ मुकुन्दलाल कॉलेज में की जाएगी.
- लाल कुआं की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रामलीला मैदान में की जाएगी. विजयनगर गऊशाला की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एचएचकेएम इंटर कॉलेज एवं पास के चांदमारी मिलिट्री ग्राउण्ड में की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद में 26 जुलाई से ट्रैफिक डायवर्ट, जानिए किन रास्तों पर ऑटो और हल्के वाहनों की एंट्री बंद?