उत्तराखंड

uttarakhand

काउंटिंग डे के दिन देहरादून में डायवर्ट रहेगा रूट, सेंटर के 100 मीटर तक नो व्हीकल जोन घोषित - Route diversion on counting day

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 7:46 PM IST

Route Will be Diverted in Counting Day लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना दिवस पर देहरादून में रूट डायवर्ट रहेगा. ये रूट डायवर्ट सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा. इसके अलावा काउंटिंग सेंटर स्पोर्ट्स कॉलेज के 100 मीटर की परिधि तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

Route Will be Diverted ON Counting Day
मतगणना दिवस पर देहरादून में डायवर्ट रहेगा रूट (FILE PHOTO ETV BHARAT)

देहरादूनः4 जून को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट में से टिहरी लोकसभा सीट की 7 विधानसभा और हरिद्वार लोकसभा की तीन विधानसभा, कुल 10 विधानसभा की मतगणना देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होनी है. मतगणना के दौरान यातायात के सुचारू संचालन और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था 4 जून को सुबह 6 से रात 8 बजे तक लागू रहेगी.

मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के 100 मीटर परिधि में सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. 4 जून की सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक मालदेवता और थानों रोड की तरफ से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जाएगा. स्पोर्ट्स स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी, मतदान अभिकर्ता, प्रत्याशी और पासधारक मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा रिंग रोड और सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से रायपुर चौक और 6 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किसी भी प्रकार से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए गए हैं. सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. साथ ही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली मतगणना के दिन सुबह से रात तक रूट डायवर्जन किया गया है. जिससे आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो.

ये भी पढ़ेंः4 जून को मतगणना के लिए तैयार हुआ एक्शन प्लान, इन 4 सीटों पर 2 बजे तक हो जाएगी काउंटिंग, पौड़ी के रिजल्ट में होगी देरी

Last Updated : Jun 2, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details