देहरादूनः4 जून को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट में से टिहरी लोकसभा सीट की 7 विधानसभा और हरिद्वार लोकसभा की तीन विधानसभा, कुल 10 विधानसभा की मतगणना देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होनी है. मतगणना के दौरान यातायात के सुचारू संचालन और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था 4 जून को सुबह 6 से रात 8 बजे तक लागू रहेगी.
मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के 100 मीटर परिधि में सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. 4 जून की सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक मालदेवता और थानों रोड की तरफ से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जाएगा. स्पोर्ट्स स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी, मतदान अभिकर्ता, प्रत्याशी और पासधारक मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा रिंग रोड और सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से रायपुर चौक और 6 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किसी भी प्रकार से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.