छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी डिरेल अपडेट, मरम्मत कार्य के बाद डाउन लाइन शुरू - GOODS TRAIN DERAIL

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में खोंगसरा भनवारटंक स्टेशन के बीच मालगाड़ी डिरेल हादसे के बाद ट्रैक का मरम्मत कर ट्रेन यातायात शुरु किया है.

goods train derailed in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 8:11 PM IST

बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर कटनी रेल रूट पर मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के कोयले से भरे 22 डिब्बे डिरेल हो गए. मालगाड़ी के डिरेल हुए डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. इस हादसे के चलते अप और डाउन दोनों मार्ग बाधित हो गए. हालांकि, रेलवे ने ट्रैक का मरम्मत करने के बाद बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर डाउन लाइन में यातायात शुरू किया है.

डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू : मंगलवार को भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिरेल होने से अप और डाउन रेल रूट बाधित हो गई थी. हादसे के बाद से ही रेलवे ट्रैक से उतरे मालगाड़ियों के डिब्बों को हटाने और ट्रैक के मरम्मत कार्य में जुटा था. वहीं, अब हादसे के लगभग 36 घंटे बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया है. अजमेर से चलकर दुर्ग की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18208 यात्री गाड़ी को पेंड्रा रोड से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया है. जबकि, अप लाइन में राहत और सुधार कार्य अब भी जारी है.

मालगाड़ी हादसे का ड्रोन वीडियो (ETV Bharat)

ड्रोन वीडियो में दिखा हादसे का मंजर : इस हादसे की वजह से मंगलवार को ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ. बुधवार को भी कुछ ट्रेनें रद्द की गईं हैं. हादसे के बाद जंगल के बीच हुए इस हादसे का ड्रोन से लिया गया वीडियो भी सामने आया है.

  1. 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू रद्द रहेगी.
  2. 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  3. 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08747बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारम्भ होगी और गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी. गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.
  4. 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर - इटारसी-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी.
कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कटनी रेल रुट पर हादसा, अप एंड डाउन ट्रेनें प्रभावित
अनफिट और बिना परमिट के बसों पर कसा शिकंजा, उड़नदस्ता टीम का बड़ी कार्रवाई
सरगुजा में लगने हैं साढ़े सात लाख स्मार्ट मीटर, अब तक लगे सिर्फ 26 हजार
Last Updated : Nov 27, 2024, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details