चंडीगढ़:हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है. जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने सचिवालय में पदभार ग्रहण किया. इस बीच पहली कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसके बाद सीएम सैनी ने स्वयं मंत्रियों को उनके कक्षों तक पहुंचाया. सभी मंत्रियों को उनका कमरा अलॉट किया गया, और मुंह मीठा करवाकर सीएम नायब सैनी ने उनको पदभार ग्रहण करवाया. इसके बाद सीएम सैनी ने सभी मंत्रियों की बैठक भी की. बैठक में धान के उठान, एससी आरक्षण में वर्गीकरण आदि मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा की गई.
मैं भावुक और नतमस्तक हूं : पदभार संभालते ही सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. मैं भावुक और नतमस्तक हूं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है. हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी.
बता दें कि ज्यादातर नौ मंत्रियों के कमरे आठवें फ्लोर पर हैं. एक मंत्री का नौवें फ्लोर पर है. बाकी दो मंत्रियों के पांचवें और छठे फ्लोर पर हैं.
इन मंत्रियों को ये कमरा अलॉट :
- कैबिनेट मंत्री आरती राव को कमरा नंबर 43सी मिला है.
- रणबीर गंगवा को कमरा नंबर 43ए मिला है.
- राव नरबीर को कमरा नंबर 39 मिला है.
- कृष्ण लाल पंवार को कमरा नंबर 34 मिला है.
- अनिल विज को कमरा नंबर 32 यानी पुराना कमरा ही मिला है.
- कृष्ण बेदी को कमरा नंबर 24 मिला है.
- श्रुति चौधरी को कमरा नंबर 31 मिला है.
- विपुल गोयल को कमरा नंबर 49 मिला है.
- श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47 मिला है
पदभार ग्रहण करने के बाद सभी मंत्री उत्साहित नजर आए. इस मौके पर मंत्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.