दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

दिल्ली के मीर विहार में भरभराकर गिरी इमारत की छत, दो मजदूरों की मौत, दो घायल - Building Collapsed In Delhi

दिल्ली के मीर विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक गिरने से दो मजूरों की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. दमकल विभाग की मानें तो मलबे में 4 लोग दबे थे. चारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई.

delhi news
भरभराकर गिरी इमारत की छत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के मीर विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर राहत बचाव के लिए दमकल विभाग की टीम पहुंची. दमकल के मुताबिक 4 लोग दबे थे, चारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई.

दरअसल, रविवार देर शाम करीब छह बजे के करीब कंझावला थाना के अंतर्गत आने वाले मीर विहार में इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की सेट्रिंग अचानक गिर गई. यहां पर मकान के निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मकान की शटरिंग गिरने से चार लोग दब गए. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आस-पास के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया. साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया. जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग और पुलिस टीम ने भी रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

मौके पर पहुंचे फायर अफसर अजय शर्मा ने बताया कि दमकल विभाग को तकरीबन पांच बजकर 39 मिनट पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अफसर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चार लोगों को बाहर निकाला गया, जिन्हें पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है, जिनमें से दो की हालत नाजुक थी. देर रात जिले के एडिशनल डीसीपी ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की. जिनकी पहचान राम चंदर और राज कुमार के रूप में हुई है. फिल्हाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस हादसे के पीछे मुख्य वजह क्या थी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के तिगड़ी इलाके में पड़ोस के झगड़े में जमकर चले चाकू, एक की मौत

ये भी पढ़ें:गाड़ी धीमी करने को कहने पर कार चालक ने कॉन्स्टेबल को कुचला, CCTV फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details