राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के निर्माणाधीन कमरों की छत ढही, मलबे में चार मजदूर दबे, एक की मौत - Roof under construction collapsed - ROOF UNDER CONSTRUCTION COLLAPSED

चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना अंतर्गत पुनावली गांव में एक सरकारी स्कूल के निर्माणाधीन कमरों की छत ढह गई. हादसे में चार मजदूर मलबे में दब गए. इनमें से एक की मौत हो गई.

Roof under construction collapsed
स्कूल के निर्माणाधीन कमरों की छत ढही (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 8:16 PM IST

चित्तौड़गढ़.सरकारी भवनों के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री की पोल उस समय खुल गई, जब बुधवार को एक सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरों की छत ढह गई. चार मजदूर मलबे में दब गए. इनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. दो श्रमिकों को निंबाहेड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया. जबकि एक को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी ने घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

यह हादसा निकुंभ थाना अंतर्गत पुनावली गांव में हुआ है. गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सरकारी मद से दो कमरे और एक हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. स्ट्रक्चर खड़ा होने के बाद बुधवार को छत डालने का काम चल रहा था कि दोपहर में अचानक छत भरभराते हुए ढह गई. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. मलबा गिरने वाले स्थान पर चार मजदूर काम कर रहे थे, जो मलबे तले दब गए. मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े और जेसीबी मंगवाई गई. तब तक ग्रामीणों ने एक मजदूर को बाहर निकाल लिया था.

पढ़ें:निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल - house under construction collapsed

जेसीबी से मलबे को हटाकर श्रमिकों को निकुंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सूचना पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी भी पहुंच गए. डांगी ने बताया कि इस हादसे में नपावली गांव के दिनेश मेघवाल, विनोद मेघवाल, रोहित मेघवाल और शाहरुख खान घायल हो गए. निकुंभ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद एक मजदूर को छुट्टी दे दी गई जबकि तीन को निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दिनेश को मृत घोषित कर दिया और विनोद को भर्ती कर लिया.

पढ़ें:अजमेरः सावर में निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत ढही, 3 मजदूर गंभीर घायल, 1 की मौत

रोहित को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. सूचना पर निकुम्भ पुलिस भी पहुंच गई. सरपंच प्रतिनिधि डांगी ने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह हादसा हुआ. निर्माण कार्य की जांच करवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इधर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details