संभल: यूपी के संभल में भारी बारिश में कच्चे मकान की छत गिरी जिसके मलबे में दबकर दंपति की मौत हो गई. शनिवार की रात को पति-पत्नी की मौत हो गई लेकिन आस-पास के लोगों को रविवार की सुबह जानकारी लगी. एक साथ दो लोगों की मौत की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया.
बता दें कि संभल में बीते शनिवार को जमकर बारिश हुई थी इसी बारिश का कहर एक परिवार पर टूटकर गिरा. जिले के बनियाठेर इलाके के गांव बनिया खेड़ा निवासी शेर मोहम्मद और उनकी पत्नी बनारसी गांव में अकेले मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे थे. जबकि उनका बेटा दिल्ली में मजदूरी करता है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेर मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ कच्चे मकान में रहते थे.
मकान गिरने से दंपति की मौत (Video Credit; ETV Bharat) शनिवार की रात को दंपति घर में सो रहे थे तभी उनके मकान की कच्ची छत अचानक धड़ाम से गिर गई जिसकी चपेट में दंपति आ गए. सुबह जब उनके घर पर दूधिया दूध देने पहुंचा तो जानकारी मिली कि दोनों दंपति मलबे में दबे हुए हैं. सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. किसी तरह से दंपति को मलबे में से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
दंपति की मौत की खबर सुनकर उनके परिजन भी गांव पहुंचे. परिवार में मातम छा गया हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है अगर पुलिस को सूचना दी गई होती तो पुलिस कार्रवाई करती.
यह भी पढ़ें:हीरावती हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शराब नहीं देने पर युवक ने की थी हत्या