ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: रेलवे ने कई ट्रेनों को प्रयागराज में दिया स्टॉपेज, वंदे भारत भी शामिल - RAILWAY NEWS

10 जनवरी को 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस भी रहेगी निरस्त.

ट्रेन
ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:02 AM IST

लखनऊ: महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का स्टॉपेज प्रयाग स्टेशन पर भी कर दिया है. इसमें लखनऊ होकर चलने चलने वाली 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. इसके अलावा 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस, 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 18205 दुर्ग-नौतनवा, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया, 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा और 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस भी प्रयाग स्टेशन पर रुकेंगी. इन सभी ट्रेनों को दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.


कई ट्रेनें निरस्त: जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के कार्यों के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटरा से नौ जनवरी को चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. वापसी में 10 जनवरी को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी. 12 जनवरी को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और 15 जनवरी को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. आठ जनवरी को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से तीन घंटे की देरी से चलाई जाएगी.

बेंगलुरु के लिए टूर पैकेज: आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु का टूर पैकेज लॉन्च किया है. सात रात और आठ दिनों का यह टूर 25 जनवरी से एक फरवरी तक रहेगा. लखनऊ से बेंगलुरु तक सीधी फ्लाइट होगी. टूर में श्रीरंगपटना, मैसूर पैलेस, वृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, दुबेरे हाथी कैंप, बहगमंडला, अब्बे झरना, ओंकारेश्वर मंदिर, बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब गार्डन, चाय संग्रहालय, डोड्डाबेट्टा पीक, आदियोगी शिव स्टेच्यू का भ्रमण कराया जायेगा. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अकेले ठहरने पर 65900 रुपये, दो लोगों के एक साथ ठहरने पर 50600 रुपये और तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर 48500 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी जानकारी वेबसाइट irctctourism.com और 8287930911 व 9236391911 पर ली जा सकती है.


यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: लखनऊ से प्रयागराज तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल

लखनऊ: महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का स्टॉपेज प्रयाग स्टेशन पर भी कर दिया है. इसमें लखनऊ होकर चलने चलने वाली 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. इसके अलावा 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस, 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 18205 दुर्ग-नौतनवा, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया, 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा और 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस भी प्रयाग स्टेशन पर रुकेंगी. इन सभी ट्रेनों को दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.


कई ट्रेनें निरस्त: जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के कार्यों के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटरा से नौ जनवरी को चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. वापसी में 10 जनवरी को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी. 12 जनवरी को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और 15 जनवरी को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. आठ जनवरी को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से तीन घंटे की देरी से चलाई जाएगी.

बेंगलुरु के लिए टूर पैकेज: आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु का टूर पैकेज लॉन्च किया है. सात रात और आठ दिनों का यह टूर 25 जनवरी से एक फरवरी तक रहेगा. लखनऊ से बेंगलुरु तक सीधी फ्लाइट होगी. टूर में श्रीरंगपटना, मैसूर पैलेस, वृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, दुबेरे हाथी कैंप, बहगमंडला, अब्बे झरना, ओंकारेश्वर मंदिर, बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब गार्डन, चाय संग्रहालय, डोड्डाबेट्टा पीक, आदियोगी शिव स्टेच्यू का भ्रमण कराया जायेगा. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अकेले ठहरने पर 65900 रुपये, दो लोगों के एक साथ ठहरने पर 50600 रुपये और तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर 48500 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी जानकारी वेबसाइट irctctourism.com और 8287930911 व 9236391911 पर ली जा सकती है.


यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: लखनऊ से प्रयागराज तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल

यह भी पढ़ें: रेलवे यात्री दें ध्यान; नए साल पर रेलवे का नया नियम, 22 ट्रेनों के समय और पांच का बदला नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.