हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने वापस लिया नामांकन, गोपाल कांडा को मिलेगा बीजेपी का साथ, दिग्विजय चौटाला ने साधा निशाना - Rohtash Jangra withdrew nomination

Rohtash Jangra withdrew nomination: हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन सिरसा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब गोपाला कांडा के समर्थन में बीजेपी उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद लड़ाई आमने-सामने है. अब यहां कांडा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया की चुनावी फाइट होगी. हालांकि बीजेपी से पहले ही इनेलो-बसपा गोपाला कांडा का समर्थन कर रही है. अब सियासी गलियारों में खूब हलचल देखी जा रही है और राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हो गई है.

Rohtash Jangra withdrew nomination
रोहताश जांगड़ा ने वापस लिया नामांकन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 3:51 PM IST

रोहताश जांगड़ा ने वापस लिया नामांकन (Etv Bharat)

सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. उन्होंने कहा कि मैंने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया. बीजेपी संगठन के आदेश से मैंने नामांकन भरा था. उनके आदेश से मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब इस सीट पर बीजेपी गोपाल कांडा का समर्थन कर सकती है. गोपाल कांडा इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. अब कांडा का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी गोकुल सेतिया से होगा. जबकि जेजेपी से शेरपुर चुनावी मैदान में हैं.

'संगठन का आदेश स्वीकार': बीजेपी उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संगठन का आदेश था कि नामांकन वापस लिया जाए. तो मैंने संगठन के आदेश की पालना करते हुए नामांकन वापस ले लिया है. इसके बाद बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग रखी गई है. बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी संगठन से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं. मैं एक संगठन का सिपाही हूं और संगठन के सिपाही के तौर पर ही आगामी आदेश की पालना भी करूंगा.

सियासी बयानबाजी तेज: रोहताश जांगड़ा के नामांकन वापस लेते ही प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिरसा की सभी 5 सीटों पर बीजेपी का सफाया होगा. मुझे इस माहौल में कहीं बीजेपी के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. सिरसा जिला में सभी सीटों पर बीजेपी ने कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं. साथ ही दिग्विजय ने कहा कि इनेलो-बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. लेकिन न तो इनेलो को कुछ हासिल होगा और न ही बीजेपी को कुछ मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि हमने तो समय रहते ही बीजेपी से छुटकारा पा लिया. अब बीजेपी के साथ जो भी गठबंधन करेगा उसका बेड़ा गर्क होगा.

ये भी पढ़ें:सावित्री जिंदल को टक्कर देंगे बीजेपी प्रत्याशी कमल गुप्ता! या बाजी मारेंगे कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा, दिलचस्प होगा हॉट सीट पर मुकाबला - Hisar Assembly Election

ये भी पढ़ें:अनूप धानक पर विवादित बयान के बाद नैना चौटाला की सफाई, बोली- गुस्से में कह दिया काला सांप - Naina Chautala disputed statement

Last Updated : Sep 16, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details