सासाराम:बिहार की रोहतास पुलिसको बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी मोइन अंसारी भोजपुर जिले के आरा के वार्ड नंबर- 8 का रहने वाला है. उसने बिक्रमगंज के खैरा भूधर गांव में सीआरपीएफ जवान रामानुज तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक सीआरपीएफ का जवान भोजपुर जिला के बिहिया के निवासी थे, वह उड़ीसा में 19वीं बटालियन में कार्यरत थे.
एकतरफा प्यार में प्रेमिका के मंगेतर की जान ले ली:बताया जाता है कि आरा के मोहित अंसारी का खेरा भुधर की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जब मोइन को पता चला कि उसकी शादी सीआरपीएफ के जवान से तय हो गई है तो वह आग बबूला हो गया. जब उसे जानकारी मिली कि उसकी प्रेमिका के घर उससे मिलने उसका मंगेतर आया हुआ है तो वह बाइक से प्रेमिका के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर रामानुज तिवारी को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना 18 अप्रैल 2017 की है.
हत्या के बाद फरार था आरोपी: इसके बाद वह लगातार पिछले 7 साल से फरार चल रहा था. मोइन अंसारी के भोजपुर जिले के आरा के तरी स्थित वार्ड नंबर-8 के घर की कुर्की भी की गई थी. आखिरकार रोहतास पुलिस ने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के टेढकी पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी रोहतास जिला के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल है.