बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP के सामने ही भरी बैठक में 9 थानेदारों पर उखड़ गईं DM, कर दिया शो-कॉज - ROHTAS DM UDITA SINGH

रोहतास डीएम उदिता सिंह का एक्शन फिर देखने को मिला है. जिले के 9 थानेदार शो-कॉज हुए हैं. जानिए क्या है कारण

रोहतास डीएम उदिता सिंह बैठक करती हुई.
रोहतास डीएम उदिता सिंह बैठक करती हुई. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 9:35 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में कार्य में कोताही बरतना 9 थानेदारों को भारी पड़ गया. इसके बाद एसपी के सामने ही भरी बैठक में डीएम ने थानेदारों की क्लास लगानी शुरू कर दी. जमकर फटकार लगाने के बाद सभी थानेदारों को शो कौज भी कर दिया.

किस-किस पर हुआ एक्शन? : एक साथ जिन थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें नटवार थाना, कछवा, यदुनाथपुर, इंद्रपुरी, डालमियानगर, परसथूआ, अग्ररेर, सासाराम और दरीगांव थाना शामिल है.

जमीन विवाद संबंधी बैठक :दरअसल, रोहतास की डीएम उदिता सिंह इन दिनों एक्शन में हैं. सरकारी योजनाओं की लगातार वह समीक्षा कर रही हैं. इसी कड़ी में आज सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद भवन में लैंड डिस्प्यूट (जमीन विवाद) संबंधी बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में रोहतास एसपी रौशन कुमार, तीनों अनुमंडल के एसडीएम, एसडीपीओ तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बैठक करते रोहतास के एसपी-डीएम (ETV Bharat)

एंट्री नहीं देख DM हुईं नाराज : बैठक में भू समाधान पोर्टल की बिंदुवार समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि एक महीने में समाधान पोर्टल पर कोई भी एंट्री नहीं की गई थी, जिसे लेकर डीएम नाराज हो गईं. उन्होंने यहां मौजूद थानाध्यक्षों को पहले तो जमकर सुनाया फिर शो कौज करने के लिए निर्देश दिया.

'भूमि विवाद की बैठक कर भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करें' : डीएम ने कहा कि हर शनिवार को भूमि विवाद की बैठक में कार्यवाही निश्चित रूप से भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं एसडीएम और एसडीपीओ को भी स्पष्ट निर्देश है कि जिस थाने की एंट्री शून्य है वहां भूमि विवाद से संबंधित बैठक कर समीक्षा कर बैठक की कार्यवाही को अनुमंडल स्तर के भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करेंगे. बैठक की एक प्रति गृह विभाग पटना को भेजना भी सुनिश्चित करेंगे.

बैठक में मौजूद अधिकारी (ETV Bharat)

''सभी अंचल के सीओ एवं थानाध्यक्ष हर शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक कर रोस्टर बनाकर थाना स्तर की बैठक में भाग लेकर सुनिश्चित करेंगे. उसकी प्रति एसडीएम को भी भेजेंगे. कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''- उदिता सिंह, जिलाधिकारी, रोहतास

ये भी पढ़ें :-

DM उदिता सिंह ने धान खरीद को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

'जिस राईस मिल की तैयारी अधूरी है उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा', धान खरीद को लेकर डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details