रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय ने गैंगस्टर सन्नी रिटोली के एक साथी को सोमवार को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम को उसके पास से 8 देसी पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस मिले हैं.
नई गैंग बनाना चाहता था साहिल: रोहतक के एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम स्थानीय झज्जर रोड पर केंद्रीय विद्यालय के नजदीक गश्त पर थी. इसी दौरान सूचना मिली कि साहिल जो गैंगस्टर सन्नी रिटोली का साथी है, और वो अब अपना अलग गैंग बनाना चाहता है. इसके लिए वो भारी मात्रा में पिस्तौल और कारतूस लेकर आया है. उसने पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाली हुई है और काले रंग की बिना नंबर प्लेट की फॉर्च्यूनर गाड़ी में है.
गाड़ी भगाने का किया प्रयास: सूचना पर पुलिस टीम ने नाकेबंदी की. इसी दौरान काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी आती हुई दिखाई दी. फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी बंद हो गई. पुलिस टीम ने गाड़ी के ड्राइवर को काबू कर लिया, जिसकी पहचान झज्जर जिले के डीघल निवासी साहिल उर्फ सोनू के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने तलाशी ली तो गाड़ी में ड्राइवर की साथ वाली सीट पर एक बैग मिला. जांच करने पर उसमें 8 देसी पिस्तौल व 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. साहिल के पास इनका कोई लाइसेंस भी नहीं था. इस संबंध में पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :कुरुक्षेत्र पुलिस का बड़ा एक्शन, 3.60 करोड़ की अफीम के साथ तस्करों का गैंग गिरफ्तार, पंजाब में होनी थी सप्लाई