रोहतक:हरियाणा में रोहतक पीजीआई फार्मासिस्ट कॉलेज के प्रिंसिपल की आत्महत्या मामले में परिजनों ने CBI जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि उन पर पीजीआई प्रशासन के डॉक्टरों ने ही बेवजह दबाव बनाया था. मृतक पर झूठे आरोप लगाए थे. जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. वहीं, राकेश गोयल ने आत्महत्या से पहले एक नोट भी लिखा था. जिसमे पीजीआई के कुछ सीनियर डॉक्टर के नाम थे. इस मामले में पीजीआई प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा: पीजीआई फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल की आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हेल्थ यूनिवर्सिटी स्थित फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राकेश गोयल के शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया. वहीं डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि अब केमिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि डॉक्टर राकेश गोयल ने आत्महत्या की है या नहीं. उसके बाद ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
परिजनों का कॉलेज प्रशासन पर आरोप: डेड हाउस पहुंचे प्राचार्य के बेटे अनिल गोयल ने पुलिस से मांग की कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को गिरफ्तार कर परिवार को न्याय दिया जाए. मृतक के बेटे अनिल ने मीडिया के सामने कहा कि डॉक्टर राकेश को विभाग की तरफ से स्वार्थ के चलते प्रताड़ित किया जा रहा था. सुसाइड नोट में विस्तार से बताया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही उनके परिवार को न्याय मिलेगा.