बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें एक समान', मरीज की आंख गायब होने पर रोहिणी का तंज - ROHINI ACHARYA

रोहिणी आचार्य ने चूहे द्वारा मरीज की आंख कुतरने को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने चूहे को सरकार का मैस्कॉट बताया है.

Rohini Acharya
रोहिणी आचार्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 1:12 PM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसकी एक आंख गायब होने का मामला गरमाता जा रहा है. अस्पताल प्रशासन और सत्ता पक्ष के नेताओं की दलील है कि चूहे ने मरीज की आंख कुतरी है. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी इसको लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

चूहे के बहाने नीतीश सरकार पर तंज: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहीं रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर चूहे की तस्वीर साझा की है. अपने पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार को फेल बताया है. रोहिणी ने कहा कि चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें भी एक समान हैं.

'चूहा फेल सरकार का मैस्कॉट':रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ये चूहा ही इस फेल सरकार का मैस्कॉट है. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चूहा बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल कुतर कर खोल रहा है.

"चूहा ही बिहार की फेल डबल-इंजन वाली सरकार का मैस्कॉट है. चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें भी एक समान हैं. चूहा बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल कुतर कर खोल देता है और जबरिया गठबंधन की सरकार चला रहे लोग बिहार को कुतर रहे हैं."- रोहिणी आचार्य, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

क्या है मामला?: दरअसल, नालंदा जिला के चिकसौरा थाना स्तिथ हुरारी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय फंटूस को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसकी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, रात में रहस्यमयी ढंग से उसकी एक आंख गायब हो गई. अस्पताल प्रशासन ने दलील दी है कि अस्पताल में चूहों की संख्या बढ़ गई है. शायद चूहे ने ही उसकी आंख कुतर दी है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

'चूहा कभी बांध कुतरता है तो कभी शराब पीता है, अब आंख भी खा गया'-RJD

क्या तेजस्वी यादव के साथ आए चूहे ने खायी मरीज की आंख?, बिहार सरकार के मंत्री का अजीब बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details