पटना: राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसकी एक आंख गायब होने का मामला गरमाता जा रहा है. अस्पताल प्रशासन और सत्ता पक्ष के नेताओं की दलील है कि चूहे ने मरीज की आंख कुतरी है. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी इसको लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
चूहे के बहाने नीतीश सरकार पर तंज: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहीं रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर चूहे की तस्वीर साझा की है. अपने पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार को फेल बताया है. रोहिणी ने कहा कि चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें भी एक समान हैं.
'चूहा फेल सरकार का मैस्कॉट':रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ये चूहा ही इस फेल सरकार का मैस्कॉट है. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चूहा बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल कुतर कर खोल रहा है.
"चूहा ही बिहार की फेल डबल-इंजन वाली सरकार का मैस्कॉट है. चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें भी एक समान हैं. चूहा बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल कुतर कर खोल देता है और जबरिया गठबंधन की सरकार चला रहे लोग बिहार को कुतर रहे हैं."- रोहिणी आचार्य, नेता, राष्ट्रीय जनता दल