कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में महज एक हफ्ते के अंदर ही दो बांग्लादेशी युवतियों की गिरफ्तारी के बाद जहां सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट मोड पर आ गई हैं, वहीं इस मामले को लेकर अब गोविंद नगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वीडियो जारी कर बड़ी बात कह दी है.
विधायक ने कहा कि कानपुर कृषि यूनिवर्सिटी (सीएमए विवि) की जमीन पर (कल्याणपुर के आसपास जीटी रोड व कंपनी बाग) अच्छी संख्या में रोहिंग्या आकर बस गए हैं. तिरपाल और झोपड़ी में रहते हुए रोहिंग्या सूखे नशे का धंधा कर रहे हैं. इस जानकारी के बावजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कोई संज्ञान नहीं लिया. जबकि उनके बेखौफ होकर रहने से शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.
लूट और चोरी के मामले बढ़े हैं. विधायक ने कहा कि वह सीएसए के बोर्ड मेंबर हैं. इसलिए, अब इस गंभीर मामले को सीएम योगी की चौखट तक ले जाएंगे. वहीं, विधायक ने गुरुवार को पूरे मामले की जानकारी डीएम व पुलिस आयुक्त को देकर जांच कराने के लिए भी कहा है.