सिरमौर:देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक युवक पहुंचा. यह युवक पैदल भारत भ्रमण कर रहा है. युवक के कंधे पर करीब 25 किलो का बैग है और हाथ में तिरंगा है. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इस युवा का नाम रोबिन सनोज है, जो देश के विभिन्न राज्यों का पैदल सफर तय कर जिला मुख्यालय नाहन के करीब से होता हुआ अपने अगले पड़ाव उत्तराखंड की तरफ रवाना हुआ.
19 हजार किलोमीटर पैदल चल चुका है युवक
2 साल और 32 दिनों की यात्रा के बाद नाहन के आम्बवाला पहुंचे रोबिन की इस पैदल यात्रा के पीछे मकसद भारत भ्रमण के बाद एक किताब को लिखना और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देना है. अब उसकी यह यात्रा अंतिम चरण में है, जिसके बाद वह लंबे अरसे के बाद वापस अपने घर लौटेगा. रोबिन ने बताया कि वह अब तक 19 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर 26 राज्यों का भ्रमण कर चुका है. युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खुशीनगर का रहने वाला है. युवक ने अपनी यात्रा की शुरुआत नॉर्थ ईस्ट से की थी. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छतीसगढ़, आंध्रा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख से होते हुए वह हिमाचल प्रदेश में पहुंचा और अब वह उत्तराखंड के लिए रवाना हो रहा है.