33 लाख की लूट की वारदात का खुलासा जयपुर. पुलिस ने व्यापारी से हुए 33 लाख की लूट का पर्दाफाश किया है. बदमाशों ने पीड़ित की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों की पहचान करके जमवारामगढ़ निवासी सुनील महावर, जोबनेर निवासी मनोज कुमार कुमावत और मनोहरपुर निवासी कर्मवीर मीणा को गिरफ्तार किया है.
लूट की वारदात का खुलासा:डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्क्रैप कारोबारी से लाखों रुपए की हुई लूट की वारदात का खुलासा हो गया है. उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूटे गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. आरोपी सुनील महावर से 3 लाख रुपये, मनोज कुमावत से 2 लाख रुपये और कर्मवीर मीणा से 5 लाख रुपये कुल मिलाकर 10 लाख बरामद किए गए हैं.
पढ़ें: बंदूक की नोक पर एक घंटे में दो को लूटा, पुलिस ने 150 कैमरे खंगालकर बदमाशों को पंजाब से धर दबोचा
आंखों में मिर्च पाउडर डालकर की थी लूट:बता दें कि 1 मार्च को विद्याधर नगर के धनश्री टावर से कारोबारी गर्व खंडेलवाल करीब 33 लाख रुपए बैग में लेकर बाहर निकल रहा था इसी दौरान घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी की आंखों में मिर्ची फेंकी और नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और बदमाशों को चिन्हित किया. पुलिस की मानें तो इन बदमाशों को कारोबारी की ओर से लाखों रुपए लाने और ले जाने की जानकारी थी. आरोपी सुनील महावर ने अपने साथी संदीप सिंह को इसकी जानकारी दी. संदीप ने अपनी गैंग के दूसरे साथी कर्मवीर मीणा, मनोज कुमार और विकास सोनी को दी. टास्क मिलने के बाद गैंग में शामिल विकास योगी ने कारोबारी की आंखों में मिर्ची फेंकी और कर्मवीर नकदी भरा बैग छीनकर फरार हो गया. वारदात के बाद आरोपी मनोज कुमार साथियों को लेकर झोटवाड़ा स्थित अपने कमरे पर लेकर पहुंचा जहां सभी ने लूटी हुई नकदी आपस में बांट ली.
बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश: पुलिस टीमों ने अलग- अलग जगहों से तीन आरोपियों को पकड़कर 10 लाख रुपए भी बरामद किए. फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लूटी गई शेष नगदी राशि बरामद हो सकती है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.