बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के HDFC बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - bank robbery in begusarai - BANK ROBBERY IN BEGUSARAI

Robbery In Begusarai HDFC Bank : बेगूसराय के एचडीएफसी बैंक में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के दम पर लाखों की डकैती की है. अपराधियों के घुसते ही बैंक में मौजूद लोग सकते में आगए. कहा जा रहा है कि अभी भी दो अपराधी बैंक में मौजूद हैं.

बेगूसराय के बैंक में लूट
बेगूसराय के बैंक में लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 1:36 PM IST

देखें वीडियो

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने दिनदहाड़ेएचडीएफसी बैंककी नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव शाखा में हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूट की घटना की अंजाम दिया है. दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

बैंक में भारी पुलिस बल तैनात

एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े लूट:मिली जानकारी के अनुसार 5 की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक बैंक मे घुसते ही अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट की और गन पॉइंट पर बंधक बना लिया. वहीं बैंक में मौजूद ग्राहकों को नीचे बैठा दिया, जिसके बाद डर से सभी लोग नीचे बैठ गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसपी मनीष और डीएसपी सुबोध पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. पुलिस आस-पास और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, और अपराधियों की धड़-पकड़ में जुट गई है. इधर घटना के बाद बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. नगर थाना इलाके के पॉश एरिया में इस तरह की घटना से लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई है.

बैंक के बाहर लोगों की भीड़

"11बजे के लगभगएचडीएफसी बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. बैंक मैनेजर के मुताबिक 5 की संख्या में बदमाश आए थे. फिलहाल लूट का आकलन किया जा रहा है, लेकिन 20 लाख रुपए तक की लूट होने की आशंका जाहिर की गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है."-मनीष, एसपी, बेगूसराय

ये भी पढ़ें:अररिया बैंक लूटकांड में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस लेकर पहुंची बैंक, नाट्य रूपांतरण कर ली जानकारी

Last Updated : Mar 21, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details