जोधपुर. पुलिस के पुख्ता गश्त के दावों के बाद भी शहर में चोरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले चोरों की नजरें शहर के बाहरी क्षेत्रों में थी, लेकिन अब चोर पॉश कॉलोनियों में भी धावा बोल रहे हैं. रविवार तड़के तीन बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र स्थित पीएफ ऑफिस के पास कृष्णा नगर में तीन चोर एक घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे. अंदर सो रही महिला के साथ मारपीट कर साढ़े सात लाख रुपए नगद और 15 तोला सोना लूट कर भाग गए. पुलिस ने बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लूट और महिला के साथ दुर्व्यवहार की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि घर के बाहर ताला लटकता देख तीन चोर उसे तोड़ कर अंदर घुसे, लेकिन अंदर एक महिला सो रही थी. ऐसे में चोरों ने उसे जगाया और अलमारी की चाबियां मांगी, लेकिन महिला ने मना कर दिया. तब, लुटेरों ने महिला के साथ मारपीट की. उसके बाद जब महिला चिल्लाने लगी तो चोरों ने उसका तौलिए से मुंह बांधकर उसके साथ अभद्रता की. बाद में अलमारी की चाबियां ढूंढ उसमें से 7.50 लाख रुपए और 15 तोला सोने के आभूषण ले कर फरार हो गए.
महिला ने किया मुकाबला : लुटेरों ने महिला के साथ लोहे के सरिया से मारपीट की और दुर्व्यवहार किया. उसके शरीर को कई जगह नोंचा गया. 40 वर्षीय महिला ने भी हिम्मत दिखाई. आधे घंटे तक तीन बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला किया, लेकिन अकेला चना कब तक भाड़ फोड़े. आखिर कार, तीनों बदमाशों ने उस पर काबू पा लिया. चिल्लाने पर उसका मुंह कपड़े से बांध दिया. इसके बाद उसे एक तरफ पटक दिया और चाबियां ढूंढ कर लूट कर ली. हालांकि इस घटना से पहले भी बदमाशों ने दो सूने मकानों के ताले तोड़े थे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था.